देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार कोरोना को काबू करने के लिए लगातार कदम उठा रही है. अभी इसका कोई खास असर नजर नहीं आ रहा है क्योंकि नए कोरोना मरीजों की संख्या में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. इसके साथ सरकार लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित कर रही है. लोगों को प्रेरित करने वालों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर का नाम भी शामिल हो गया है.


फरहान अख्तर ने वैक्सीन डोज़ लेने के बाद फैन्स को इस बारे में सूचना दी थी. इसके बाद लोगों ने फरहान अख्तर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. एक यूजर ने तो उन्हें 'वीआईपी ढीठ बच्‍चा' बता दिया था. इस ट्वीट पर फरहान ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. 


यूजर ने लिखा था, 'एक और 'वीआईपी ढीठ बच्चे' फरहान अख्तर ने भी ड्राइव-इन फैसिलिटी का इस्तेमाल कर वैक्सीन लगवाई. ये सुविधा 60+ के लोगों के लिए रिजर्व है. या तो ये 60+ हैं या शारीरिक रूप से विकलांग हैं या इसने वैक्सीनेशन के लिए स्टेटस का इस्तेमाल किया है.'


फरहान अख्तर ने इसके जवाब में लिखा, 'ड्राइव इन 45+ के लिए है.. अब अपने समय का इस्तेमाल समाज के लिए कुछ रचनात्मक करने के लिए करें.'.






वैक्सीन लगवाने के बाद फरहान अख्तर ट्वीट किया, 'अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ड्राइव के माध्यम से आज मुझे वैक्सीन की पहली डोज मिली. इसके लिए बीएमसी और मुंबई पुलिस को सुव्यवस्था प्रणाली चलाने के लिए धन्यवाद. अपनी बारी का इंतजार करने वालों को प्रक्रिया में 2-3 घंटे लगते हैं. इसलिए कृपया धैर्य रखें, अगर जरूरत हो तो पानी और स्नैक लेकर जाएं. सुरक्षित रहें.'


ये भी पढ़ें-


जब पंजाबी स्टाइल में झूमकर नाचे Ranveer Singh और Akshay Kumar, ऑडियंस भी रह गई हैरान, देखें मज़ेदार वीडियो


Celina Jaitly ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा एक बेहद इमोशनल अनुभव किया शेयर, जानिए क्या लिखा