Govinda leave 25 films : बॉलीवुड सदाबहार एक्टर गोविंदा (Govinda) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. हाल ही में गोविंदा महूशर टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो शिरकत करने पहुंचे. इस शो के दौरान गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी के पहलूओं पर खुलकर बातचीत की. जिसके तहत गोविंदा ने बताया कि उन्होंने मजह 21 साल की उम्र में 75 फिल्मों के कॉन्ट्रेक्ट को साइन कर लिया था. बाद में दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kuamr) ने उन्हें 25 फिल्में छोड़ने को कहा था. 


दिलीप कुमार ने क्यों गोविंदा को बोला 25 फिल्में छोड़ दें
दरअसल 80- 90 दशक में गोविंदा ने हिंदी सिनेमा जगत में धमाकेदार एंट्री मारी थी. हर कोई फिल्म मेकर गोविंदा को अपनी फिल्मों में बतौर एक्टर देखना चाहता था. इसी पर मनीष पॉल के शो में गोविंदा ने बताया कि 'मैंने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में 75 फिल्में साइन कर ली थीं. उस समय में मात्र 21 साल का था. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर तरफ हडकंप मच गया कि एक्टर इतनी फिल्में कैसे साइन कर सकता है. लेकिन बाद में दिलीप कुमार साहब ने मुझे 25 फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट वापस करने को बोला. उसकी वजह यह थी की ज्यादा फिल्म करने की वजह से मैं बीमार होने लगा था.  16-16 दिन बिना सोए काम करना मुझे भारी पड़ने लगा था और मैं हॉस्पिटल के चक्कर काटने लगा था'. 


साइन कॉन्ट्रेक्ट के पैसे हो गए थे खर्च
गोविंदा (Govinda) ने आगे बताया कि 'दिलीप कुमार साहब की सलाह के मुताबिक मैंने 25 फिल्में ड्रॉप करने का मन बना लिया था. लेकिन उन फिल्मों के साइन कॉन्ट्रेक्ट के पैसे मेरे से खर्च हो गए थे. फिर जैसे-तैसे उन फिल्मों की रकम मैंने अदा की थी और दिलीप साहब की सलाह से एक चीज समझा कि अधिक लालच करना ठीक नहीं होता और उसका फल यहीं मिलता है.' 


Anushka Sharma ने बेटी वामिका से किया खास प्रॉमिस, विराट कोहली के साथ मालदीव से शेयर किया फोटो


777 Charlie: रक्षित शेट्टी की इस फिल्म को दर्शकों ने बताया 'ए मस्टवाच', कहानी ने जीत लिया दिल