हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) आज इस दुनिया में नहीं रहे. ये तो हम सभी जानते हैं कि इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं अब बाबिल अपने पिता के ही कदमों पर चलने की ठान ली है. दरअसल, इरफान खान ने कुछ साल पहले ही अपने नाम से सरनेम 'खान' हटा दिया था. अब इरफान की ही तरह उनके बेटे बाबिल ने भी ऐसा ही किया है.





जी हां, इरफान खान ने अपने नाम से सरनेम हटा दिया था जिसके बाद वो खुद को सिर्फ इरफान नाम से इंट्रोड्यूस करते थे. अब हाल ही में उनके बेटे बाबिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें लैपटॉप की स्क्रीन नजर आ रही है और उस स्क्रीन पर एक फॉर्म. फॉर्म की तस्वीर में धर्म वाले कॉलम में No Religion लिखा है. अब इस तस्वीर के बाद हर कोई यही अंदाज़ा लगा रहा है कि बाबिल भी अपने पिता के नक्शेकदमों पर चल रहे हैं और उन्होंने भी अपने नाम से सरनेम हटा दिया है.


आपको बता दें कि इरफान ने अपना लास्ट नेम हटाने के बाद अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि- 'बार-बार मुझे पासपोर्ट पर अपने धर्म के बारे में बताने को कहा जाता था. इसी वजह से मैंने अपने नाम से 'खान' को हटाने का निर्णय लिया. 'पान सिंह तोमर' का किरदार निभाने के बाद मैं अपने आपको ज्यादा भारतीय महसूस करता हूं.'





वहीं बात करें इरफान के बेटे बाबिल की तो कुछ समय पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि धर्म के नाम पर उनके साथ भेदभाव हुआ था. बाबिल ने अपने पोस्ट में लिखा था- 'मुझे मेरे धर्म के आधार पर जज किया जाए ऐसा मैं नहीं चाहता. मैं बाकी लोगों की ही तरह एक भारतीय हूं. मेरे कुछ दोस्तों ने मुझसे बात करनी बंद कर दी, ये वहीं दोस्त हैं जिनके साथ मैं कभी क्रिकेट खेलता था. वो दिन मुझे बहुत याद आते हैं जब मैं अपने सरनेम की परवाह नहीं करता था.'