बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र (Jeetendra) जिन्होंने 70 के दशक में करोड़ों दिलों पर राज किया. ये वो वक्त था जब लाखों लड़कियां जीतेंद्र की दीवानी हुआ करती थीं. फिल्मों में काम करने से पहले, एक बार जीतेंद्र अपने कुछ दोस्तों के साथ मरीन ड्राइव पर बैठे चने खा रहे थे. तभी वहां से एक खूबसूरत लड़की गुज़री, जिसे देखकर जीतेंद्रे के दोस्तों को मस्ती सूझी और उन्होंने उस लड़की पर कुछ चने फेंक दिए.
दोस्तों को देखकर जीतेंद्रे को भी शरारत सूझी और कुछ चनें उन्होंने भी उछाल दिए. उनके फैंके हुए चने जिस लड़की के चेहरे पर लगे उसका नाम था शोभा जो आज जीतेंद्रे की धर्मपत्नी हैं.
जैसा कि एक शरीफ लड़की करती, शोभा ने भी जीतेंद्र को गुस्से से देखा तो वो डर गए और शोभा को समझाने लगे कि 'ये गलती से हो गया, आपको तक़लीफ देने का मेरा कोई इरादा नहीं था, लेकिन ये बात अच्छी हो गई कि चने के बहाने आपसे बात हो गई.' जीतेंद्र की बातों ने शोभा का गुस्सा खत्म कर दिया और पहली ही मुलाकात में दोनों में दोस्ती भी हो गई. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगी और प्यार हो गया.
समय गुज़रता गया और जीतेंद्र हिंदी सिनेमा के स्टार बन गए और शोभा एयरहोस्टेज बन गई, जीतेंद्रे ने शोभा से वादा किया था कि उनकी फिल्म 'विदाई' के रिलीज होते ही वो उन्हें भी विदा करवा कर अपने साथ ले आएंगे. जीतेंद्रे ने अपना वादा पूरा किया. 31 अक्टूबर 1974 को जीतेंद्रे और शोभा ने शादी कर ली. बात करें फिल्म 'विदाई' की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने उस ज़माने में 9 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी.