बॉलीवुड में सितारों का सिक्का एक समय तक चलता रहता है, लेकिन कई बार करियर में अचानक ब्रेक लग जाती है जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर्स को काफी परेशान करती है. परवीन बाबी भी एक ऐसी ही आदाकारा थीं, जिनका जीवन और मृत्यु दोनों ही एक अनसुलझी पहेली जैसे लगते हैं. हाल ही में उनके सबसे करीबी लोगों में से एक कबीर बेदी ने अपने संस्मरण Stories I Must Tell में परवीन का जिक्र किया है.
किताब में कई प्रकार के बॉलीवुड किस्सों की बात की गई है, लेकिन परवीन और कबीर की दोस्ती एक समय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित स्टोरी थी. एक इंटरव्यू में कबीर बेदी ने कहा, 'परवीन बहुत प्यार के लायक थी लेकिन उनकी कुछ समस्याएं थीं जिसके कारण वह बेहद दुखी रहती थीं. मुझे उनके लिए जो प्यार महसूस हुआ वह असाधारण और गहन था. उनका मानसिक रूप से बीमार होना काफी परेशान करने वाला था.'
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कबीर बेदी ने बताया, 'उनकी समस्याएं बचपन में शुरू हुई थीं, क्योंकि उन्हें घर के करीब ऐतिहासिक इमारतों में रूब नजर आती थीं. परवीन बाबी के पूर्वज पश्तून थे और वह मुगल बादशाह हुमायूं के यहां नौकरी करते थे. एक बार परवीन की मां ने महेश भट्ट को बताया कि उसके पिता भी ऐसे ही थे तो मेरा सवाल था क्या ये जेनेटिक है?'
बकौल बेदी, परवीन ने 1980 में भारत छोड़ दिया था और कुछ सालों बाद वापस आई थीं. उन्होंने वापस आकर मेरे बारे बहुत खराब चीजें लिखी थीं कि मैंने उसे भावनात्मक रूप से तोड़ दिया है जिससे वह 'पागल' हो गई हैं.' आखिरकार, कबीर बेदी ने कहा, 'परवीन को मदद और सहानुभूति की जरूरत थी और जब खासकर मेरा करियर ग्राफ नीचे आ रहा था तो मैंने उनके साथ मौजूद होना चुना और मैं वहां रहना भी चाहता था.'
ये भी पढ़ें-
अक्षय से लेकर कार्तिक आर्यन तक, बॉलीवुड के पांच ऐसे सितारे जिनका फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था कोई नाता
महाराष्ट्र में कोरोना को देखते हुए बोर्ड एग्जाम हुए पोस्टपोंड, इन सितारों ने किया था विरोध