चक्रवात ताउते से मुंबई का हुआ बुरा हाल, मनीष पॉल ने मजाकिया अंदाज में किया लोगों को सतर्क
बॉलीवुड एक्टर मनीष पॉल अपनी कॉमे़डी टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने अलग अंदाज में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वह चक्रवाती तूफान ताउते से लोगों को सतर्क कर रहे हैं.
एक्टर मनीष पॉल ने मंगलवार को बॉलीवुड के एक पुराने गाने का सहारा लिया और कहा कि चक्रवात ताउते से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को घर के अंदर रहना चाहिए. इंस्टाग्राम पर दो फोटो का एक कोलाज में, मनीष ने चक्रवात के दो अलग अलग स्वरूपों को परिभाषित किया है. अभिनेता ने अपनी बात मनवाने के लिए 1996 की फिल्म 'पापा कहते हैं' से उदित नारायण के गाने 'घर से निकलते ही' की कुछ पंक्तियां एड की है.
उन्होंने पहली तस्वीर के साथ लिखा, जिसमें उनके बाल सेट है 'घर से निकलते ही, और दूसरी फोटो में लिखा जिसमें उनके बाल बिखरे हुए है 'कुछ दूर चलते ही'. साथ ही कैप्शन में उन्होंने 'हा हा हा हा' रिएक्ट किया. मनीष पॉल का ये अंदाज फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. यूं तो ये कोई पहली बार नहीं है जब मनीष ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाई है. इससे पहले भी फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो मनीष पॉल ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट 'द मनीष पॉल पॉडकास्ट' लॉन्च किया, जो बॉम्बे अस्पताल के एक प्रसिद्ध कोविड विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ बातचीत में संलग्न है, ताकि वायरस के आसपास की बुनियादी अवधारणाओं पर प्रकाश डाला जा सके. दरअसल इससे मनीष लोगों को सतर्क और जागरूक करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने कई डॉक्टर्स से बात करने का फैसला किया था.
चक्रवात ताउते का असल उत्तर भारत में भी देखने को मिला था. हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी, उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर कहीं छुटपुट तो कहीं अत्यधिक भारी वर्षा और पंजाब, पूर्वी यूपी और उत्तरी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान है. इससे राजधानी दिल्ली का मौसम पूरी तरह बदल गया है. तेज हवाओं के साथ तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें-
रेखा के रुप में नज़र आईं Geeta Kapoor, मांग में लगे सिंदूर के पीछे के बताई पूरी कहानी