कभी चौकीदार की नौकरी किया करते थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बेहद मुश्किल रहा है अभिनेता का सफर
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक बेहतरीन एक्टर हैं और लोग उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं. नवाज़ुद्दीन अपने हर रोल में पूरी तरह डूब जाते हैं.
नई दिल्ली: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. नवाज़ुद्दीन अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान कायम कर चुके हैं. नवाज़ुद्दीन आज जिस मुकाम पर खड़े हैं. वहां तक पहुंचने के लिए एक्टर ने काफी स्ट्रगल किया है. एक्टिंग के शुरुआती दौर में नवाज़ुद्दीन को बेहद छोटे रोल मिला करते थे, लेकिन अभिनेता उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाया करते थे.
नवाज उत्तर प्रदेश के शहर मुजफ्फरनगर के कस्बे बुढ़ाना में पैदा हुए. उनके पिता एक किसान थे. नवाज़ुद्दीन अपने आठ भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने हरिद्वार से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. जिसके बाद उन्होंने वडोदरा में एक साल तक नौकरी की. इसके बाद नई नौकरी की तलाश में नवाज दिल्ली चले आए.
दिल्ली में आकर नवाज ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) से अभिनय की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद नवाज एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए मुंबई चले गए. नवाज को मुंबई आने के बाद रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पैसों की आवश्यकता होती थी. तो उन्होंने यहां आकर चौकीदार की नौकरी कर ली.
नवाजुद्दीन ने आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' में 30-सेकंड का रोल अदा किया था. इस फिल्म में अपराधी की भूमिका के साथ नवाज ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में भी नवाजुद्दीन ने पॉकेट मार का रोल अदा किया था.
नवाज को बॉलीवुड में फिल्म 'कहानी' और अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में बड़ा ब्रेक मिला. बड़े ब्रेक को अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से यादगार बना दिया. अपने डेब्यू के 12 साल बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'कहानी' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म के जरिए लोकप्रियता हासिल की.
ये भी पढ़ें:
'पाताल लोक' में 'हथौड़ा त्यागी' बने अभिषेक, आमिर खान की इस फिल्म में आ चुके हैं नजर