बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन अभिनेय के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनका अलग की अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो में नवाज अपने गांव बुढ़ाना में खेती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.


नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर को ब्लैक पजामा और व्हाइट टीशर्ट के साथ सर पर गमाछा बांधे देखा जा सकता है. नवाज काम समाप्त करने के बाद हाथ-पैर धोते नजर आ रहे है. साथ ही उन्हें कंधे पर फावड़ा रखे भी देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए नवाज़ुद्दीन ने कैप्शन में लिखा, ''आज का काम पूरा हुआ.". नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. कमेंट कर फैन्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.





बता दें कि महाराष्ट्र सरकार से अनुमति पत्र लेने के बाद नवाजुद्दीन 15 मई को अपने घर पहुंचे थे. अभिनेता उत्तर प्रदेश के शहर मुजफ्फरनगर के कस्बे बुढ़ाना के रहने वाले हैं.


हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतू' ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है. जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई. अभिनेता 'पीपली लाइव', 'ब्लैक फ्राइडे', 'कहानी', 'मांझी: द माउंटेन मैन', 'सेक्रेड गेम्स', 'मंटो' और 'ठाकरे' समेत कई अऩ्य फिल्मों में काम कर चुके हैं. नवाज ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' से की थी. हालांकि फिल्म में उनका बेहद छोटा सा रोल था.


ये भी पढ़ें:


Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के रोमांटिक गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल


VIDEO: जब सुशांत सिंह राजपूत ने खुद बताया था जिंदगी में सबसे ज्यादा इस चीज से लगता है डर, वीडियो क्लिप हो रहा है वायरल