पंकज कपूर (Pankaj Kapur) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहे हैं. पंकज का जन्म साल 1954 में लुधियाना में हुआ था. बताया जाता है कि पंकज स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग और थियेटर में एक्टिव थे. पढ़ाई की यदि बात की जाए तो पंकज ने 1973 में इंजीनियरिंग के एग्जाम में टॉप किया था. हालांकि, उनकी किस्मत में इंजीनियर बनना नहीं बल्कि एक उम्दा एक्टर बनना लिखा था.
पंकज ने ना सिर्फ टीवी बल्कि फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. पंकज द्वारा किए गए पॉपुलर टीवी सीरियल्स में ‘नीम का पेड़’, ‘करमचंद’ और ‘ऑफिस ऑफिस’ शामिल है. वहीं, पंकज कपूर द्वारा की गई शानदार फिल्मों में जाने भी दो यारों,मकबूल, हल्ला बोल, आघात, रोज़ा, मंडी, गांधी और दस शामिल हैं. आपको बता दें कि पंकज कपूर ने दो शादियां की थीं.
पंकज कपूर की पहली शादी नीलिमा अज़ीम से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के समय पंकज जहां 21 साल के थे, वहीं नीलिमा महज 16 साल की थीं. इस शादी से शाहिद कपूर का जन्म हुआ था. हालांकि, कुछ सालों बाद पंकज और नीलिमा के बीच तलाक हो गया था. नीलिमा की मानें तो अलग होने का फैसला उनका नहीं था. वहीं, नीलिमा को यह भी शिकायत थी कि अलग होने के बाद पंकज लाइफ में बड़ी ही आसानी से आगे बढ़ गए थे जैसे कुछ हुआ ही ना हो.
आपको बता दें कि पंकज ने दूसरी शादी एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से की थी. सुप्रिया और पंकज की शादी से दो बच्चे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज कपूर के सबसे करीबी कोई है तो वो हैं एक्टर शाहिद कपूर. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर को आज भी अपने पिता की एक आदत से सख्त नफरत है. यह आदत है गुस्सा करना, जी हां पंकज कपूर को गुस्सा जल्दी आ जाता है और यही बात शाहिद को नहीं जमती है.
ये भी पढ़ें:
Salman Khan के साथ कई फिल्मों में दिखा था ये एक्टर, गंभीर बीमारी से कम उम्र में ही हो गई थी मौत
अब ऐसी दिखती हैं 'लाल दुप्पटे वाली' एक्ट्रेस Ritu Shivpuri, 28 साल बाद इतना बदल गया लुक