देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार मदद मांग रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ अफवाहें भी सोशल मीडिया पर चल रही हैं. इन अफवाहों की प्रमाणिकता जांचना भी कई बार मुश्किल होता है. एक ऐसी ही अफवाह का शिकार एक्टर परेश रावल हुए हैं. एक यूजर ने लिखा था कि परेश रावल का निधन हो गया है. इस पोस्ट में परेश रावल की तस्वीर भी शेयर की गई थी.


हालांकि इससे पहले लोग ऐसी अफवाहों को और ज्यादा आगे बढ़ाएं. परेश रावल ने खुद इस पर सफाई देते हुए बता दिया है कि वह बिल्कुल ठीक हैं और ऐसी खबरें अफवाह मात्र हैं. एक्टर ने अपने ट्विटर पर इसको लेकर सफाई दी है. परेश रावल ने ट्विटर पर इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'गलतफहमी के लिए क्षमा करें क्योंकि मैं सुबह 7 बजे सो गया था.'






परेश रावल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स परेश की लंबी आयु की कामना कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'ये सिर्फ अफवाह नहीं है. इसके पीछे कुछ लिबरल लोगों का ग्रुप है जो जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति को भी नहीं छोड़ा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सच बोलूं तो सर मैं ये सह नहीं पाउंगा. चाहे कोई भी रोल हो आपको उसमें देखना बिल्कुल अलग अनुभव होता है.'


परेश रावल कोई पहले फिल्मी सितारे नहीं है जिनके बारे में ऐसी अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही थी. इससे पहले मुकेश खन्ना के निधन की खबर भी तेजी से वायरल हुई थी. हालांकि इस पर भी मुकेश खन्ना ने खुद सफाई दी थी. इसके अलावा लक्की अली का नाम भी ऐसी ही सितारों में शामिल है, जिनके बारे में ऐसी झूठी खबर फैलाई गई थी. हालांकि स्टार्स ने ऐसी अफवाहों को खुद ही झूठा बता दिया था.


ये भी पढ़ें-


जब अवॉर्ड फंक्शन में Shahrukh Khan के हिट गाने पर Aamir Khan ने किया था Aishwarya Rai संग डांस, देखें वीडियो


ईद के लिए परफेक्ट दिखा Gauhar Khan का मल्टीकलर शरारा तो व्हाइट सूट में Huma Qureshi ने दिखाया ऐसा अंदाज़