कोरोना के चलते फिल्म और टीवी के कई प्रोजेक्ट्स अधर में लटक गए हैं. इसके अलावा कई फिल्मों की रिलीज को भी टाल दिया गया है. इसमें कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी है. ऐसे में सितारों के सामने अब सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म ही ऑप्शन के रूप में मौजूद है. एक्टर रणबीर कपूर ने ओटीटी डेब्यू की घोषणा कर दी है. उनके फैन्स पिछले लंबे समय से उनके प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछ रहे थे और अब उन सभी का इंतजार खत्म हो गया है. 


रणबीर कपूर के इस शो का नया वीडियो नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. नेटफ्लिक्स के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में रणबीर कपूर कह रहे हैं, 'नेटफ्लिक्स पर एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, रोमांस और कार्टून… यानी परिवार के लिए भरपूर एंटरटेनमेंट है. अभी आप सब बिजी हो तो मिलते हैं क्रिकेट के बाद.' वीडियो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'रणबीर कपूर ने दूसरा शॉट आपका ध्यान खींचने के लिए लिया मगर हम समझते हैं कि अगर आप नहीं सुन रहे हैं तो जल्दी ही मिलते हैं.'






वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है अब रणबीर कपूर जल्द ही नए अवतार में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएंगे. इस खबर को सुनकर उनके फैन्स काफी खुश हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर संजय दत्त के साथ फिल्म शेरशाह में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मपुत्र में स्क्रीन शेयर करेंगे. 


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में कोरोना संक्रमित भी हो गए थे. कोरोना निगेटिव होने के बाद वह आलिया भट्ट के साथ मालदीव वैकेशन के लिए रवाना हो गए थे. इसको लेकर फैन्स भी काफी नाराज हो गए थे. फैन्स का कहना था कि रणबीर हाल ही में ठीक हुए हैं तो उन्हें प्लाज़्मा देने के लिए भारत में ही रुकना चाहिए था और ऐसे मुश्किल समय में वह बचकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


माधुरी दीक्षित से लेकर सैफ अली खान तक, इन सितारों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज


आशका गोरडिया ने एक्टिंग को कहा अलविदा, बोलीं- बिजनेस मेरे खून में था, एक्टिंग तो सिर्फ चांस से की