इन दिनों बॉलीवुड में भाई भतीजावादा को लेकर तगड़ी बहस चल रही है. एक-एक करके कई सितारे इस बहस का हिस्सा बन रहे हैं. अब ऐसे में 70 के दशक के मशहूर विलेन रंजीत भी नेपोटिज्म पर चल रही बहस पर अपनी राय दी है. हाल ही में एक्टर रंजीन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर खुलकर बात की है. रंजीत ने कहा कि- 'भाई भतीजावाद आज का नहीं है ये उनसे समय से चलता आ रहा है. वंशवाद हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहा है.'



रंजीत ने इस इंटरव्यू में वंशवाद को लेकर बताया कि- 'वंशवाद जैसी चीजें तो हमेशा से इंडस्ट्री में होती रही हैं. और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो किसी भी ग्रुप का हिस्सा नहीं रहे, क्योंकि ज्यादातर लोगों के साथ उनके संबंध अच्छे थे. उन्हें यहां हर किसी से प्यार मिला.'



रंजीत ने इस बारे में आगे कहा कि- 'फिल्म 'सिलसिला' में परवीन बाबी को जया बच्चन वाला किरदार ऑफर हुआ था. लेकिन, मेकर्स को किरदार के लिए जया बच्चन ज्यादा बेहतर लगी और उन्होंने जया बच्चन को कास्ट कर लिया. इसके अलावा मुझे ये भी याद है कि फिल्म 'शोले' में डैनी को एक किरदार के लिए चुना गया था, मगर डैनी उस वक्त किसी और फिल्म में बिजी थे. डैनी के बाद वो किरदार मुझे ऑफर हुआ तो मैंने उस किरदार के लिए इंकार कर दिया, क्योंकि डैनी और मैं अच्छे दोस्त थे.'