बॉलीवुड (Bollywood) में एक बार जिसका सिक्का जम गया फिर उसकी जिंदगी में दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं रहती. कई नाम ऐसे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में जमकर नाम कमाया है. वहीं अगर हम आज की पीढ़ी के बारे में बात करें तो बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ऐसे ही सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं.


आज रणवीर के हाथों में कई बड़ी फिल्में है. फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. जाहिर है कि जो स्टार जितना हिट होगा, उसकी फीस भी उतनी ही ज्यादा होगी. रणवीर एक फिल्म में काम करने के लिए कई करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेते हैं, लेकिन सिर्फ फिल्में ही नहीं रणवीर के पास एंडोर्समेंट की भी कोई कमी नहीं है.


रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में अपना नाम पहले ही दर्ज करवा चुके हैं. साथ ही वो कई बड़े ब्रांड की भी पहली पसंद बन चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले विज्ञापन की दुनिया के अनुसार एक लिस्ट तैयार की गई, जिसमें स्टार्स को उनके ब्रांड एंडोर्समेंट के हिसाब से रैंक किया गया था. आपको ये जानकर हैरानी नहीं होगी कि इस लिस्ट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नाम दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम आता है.


इतनी होती है कमाई


आज रणवीर सिंह टूथपेस्ट, डिओडोरेंट के ब्रांड से लेकर मोबाइल ब्रांड तक कई बड़े ब्रांड एंडोर्स करते हैं. केवल एंडोर्समेंट से ही रणवीर सिंह हर साल लगभग 84 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं. वाकई में काफी कम उम्र में रणवीर सिंह ने काफी कुछ हासिल कर लिया है जो वाकई तारीफ के काबिल है.