बॉलीवुड की दुनिया में सफलता हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं है. यहां सफलता का स्वाद चख़ने के लिए एक एक्टर को दिन रात एक करना पड़ता है. उसके बाद भी कुछ ही ऐसे होते हैं जो कामयाबी का स्वाद चख पाते हैं. शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक हर किसी ने यहां सालों संघर्ष किया है जिसके बाद वो आज उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचने का सपना हर कलाकार देखता है. जैसे-जैसे इन एक्टर्स की फिल्में हिट होती हैं इंडस्ट्री में इनकी डिमांड बढ़ने लगती है और साथ ही इनकी फीस भी. निर्माता इन सुपरस्टार्स को अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए मोटी रकम अदा करते हैं.



वहीं अगर हम बात करें बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर की तो रणवीर सिंह का नाम इस लिस्ट में ज्यादा पीछे नहीं हैं. उनके पास इस वक्त ना सिर्फ बड़ी फिल्में हैं बल्कि कई बड़े ब्रान्ड के एंडोर्समेंट भी हैं. वैसे विज्ञापन की दुनिया के अनुसार हाल ही में एक सूची तैयार की गई जिसमें एक्टर्स को उनके ब्रान्ड एंडोर्समेंट के हिसाब से रैंक किया गया. फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक बिता चुके रणवीर सिंह इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं.



रणवीर सिंह डिओडोरेंट, टूथपेस्ट ब्रान्ड से लेकर मोबाइल ब्रांड तक सबकुछ एंडोर्स करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ एंडोर्समेंट से ही रणवीर सिंह 84 करोड़ कमा रहे हैं. अक्षय कुमार इस मामले में पहले नंबर पर हैं. रणवीर जैसे यंग एक्टर के लिए इतना सब कुछ हासिल करना तारीफ के काबिल है.