फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों नेपोटिज्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार इस मुद्दे पर अपनी अलग-अलग राय रखते हैं. जिनमें से कुछ अब खुलकर इस बारे में बात भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भाई भतीजावाद को लेकर इंडस्ट्री के कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स को अपने निशाने पर लिया था, जिसके बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उन्हें बताया कि लोग उनका इस्तेमाल कर रहे हैं. अनुराग के इस कमेंट के बाद कंगना की टीम ने उन्हें 'मिनी महेश भट्ट' कहना शुरू कर दिया है.





सोशल मीडिया पर छिड़ी इस बहस में अब एक्टर रणवीर शौरी भी शामिल हो चुके हैं. जहां उन्होंने लिखा कि- 'बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत से फिल्मी योद्धा अब मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के चापलूस बन गए हैं. ये वो लोग हैं जो हर वक्त लोगों की अटेंशन पाने के लिए सिस्टम के बारे में बेबाकी से बातें करते थे, लेकिन सिर्फ तब तक, जब तक इन्हें बॉलीवुड में एंट्री नहीं मिली थी. ये कुछ ज्यादा ही पाखंड नहीं है'?





रणवीर शौरी की ये बात अनुराग कश्यप को हज़म नहीं हुई और उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा- 'क्या वाकई तुम ऐसा सोचते हो रणवीर? अगर हां तो इसे एक्सप्लेन करना. इस बारे में ठीक से बताना कि तुम क्या कहना चाहते हो? और कौन किसका चापलूस बना है'?





सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ, अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए रणवीर ने लिखा- 'मैं जो कहता हूं, सोच समझ कर ही कहता हूं. मैं पहले ही सब लिख चुका हूं. मैं दूसरों पर कीचड़ उछालने के पक्ष में नहीं हूं. मैं बस लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि वो कहां से आए हैं.' रणवीर शौरी और अनुराग कश्यप के बीच चल रही ये बहस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. रणवीर के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर अनुराग को खूब ट्रोल किया जा रह है.