Bollywood News: बॉलीवुड स्टार सलमान खान को अपने पिता से बेहद प्यार है. ये प्यार ही उन्हें नया घर नहीं लेने दे रहा है. एक हजार वर्ग फुट के मकान में रहने वाले सलमान खान की इस स्थिति को देखकर खुद उनके पिता सलीम खान को भी हैरत होती है. लेकिन वे इस घर को छोड़कर कहीं ओर नहीं जाना चाहते हैं. सलीम खान की मानें तो यही उनका अंतिम घर है.


सलमान के घर का नाम 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' है


सलमान खान अपने पिता सलीम खान के साथ उनके ही घर में रहते हैं. सलमान खान 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' रहते हैं. जो मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित है. यह मकान सलीम खान ने 1973 में खरीदा था. तब से वे और उनका परिवार इसी घर में रहता हैं. सलीम खान इससे पहले कई घरों में रहे, ये तब की बात है जब वे फिल्मों में सफल होने के लिए संघर्ष कर रहे थे. सलीम खान बॉलीवुड के जाने माने पटकथा लेखक है.


फिल्म 'जंजीर' के बाद पिता ने खरीदा था


फिल्म 'जंजीर' के हिट होने के बाद जब सलीम खान की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई तो उन्हें यह घर खरीदा. तब से सलीम खान इसी घर में रह रहे हैं. सलीम को इस घर से भावनात्मक लगाव है. इसी वजह से वे कहीं और नहीं जाना चाहते हैं. उनका मानना है कि अगर वे इस घर को छोड़कर कहीं और गए तो उनका दिल बहुत रोएगा.


सलीम खान है सलमान के असली बिग बॉस


इसके बाद सलमान ने भी तय कर लिया कि वे अपने पिता के साथ इसी घर में रहेंगे. सलमान खान ने 'बिग बॉस' के सीजन 13 में पूछे जाने पर कहा था कि उनके पिता ही उनके असली बिग बॉस हैं.


जब सलीम खान को होती है हैरानी


सलमान खान अपने पिता के घर में एक स्टार की तरह नहीं बल्कि एक बेटे की तरह रहते हैं. कभी- कभी यह देखकर सलीम खान को ताज्जुब भी होता है कि जहां एक ओर सुपर स्टार आलीशान और बेहतरीन बंगलों में रहते हैं वहीं सलमान महज एक हजार वर्ग फुट के घर में रहते हैं. जिसके एक हिस्से में उन्होंने जिम बना रखा है.


जावेद अख्तर से अलग होने पर ये कहा था


सलमान खान को पिता का साथ अच्छा लगता है. सलीम आज भी सलमान को एक स्टार के तौर पर नहीं बल्कि एक बेटे के तौर पर देखते हैं. सलीम खान सिद्धांतों पर चलने वाले इंसान हैं. उन्हें साफगोई पसंद है. जब जावेद अख्तर और उनकी जोड़ी टूटी थी तो उन्हें बहुत बुरा लगा था, लेकिन इसका जिक्र उन्होंने किसी से नहीं किया. इस जोड़ी के टूटने पर सलीम ने कहा था कि जिस तरह से हर डिब्बे पर एक्सपायरी लिखी होती है उसी तरह से इस रिश्ते की भी डेट लिखी थी.


मशहूर है सलीम- जावेद की जोड़ी


सलीम- जावेद की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में से एक माना जाता है. गीतकार जावेद अख्तर के साथ सलीम खान ने 1971 से लेकर 1987 तक कुल 24 फिल्में लिखीं, जिनमें से 20 फिल्में हिट साबित हुईं. लोग इस जोड़ी का नाम पोस्टर पर देखकर फिल्म देखने जाते थे. इस जोड़ी ने फिल्म 'सीता' और 'गीता', 'मजबूर', 'दोस्ताना', 'जंजीर', 'हाथी मेरे साथी', 'दीवार', 'शान', 'त्रिशुल', 'यादों की बारात', 'डॉन', 'शान', 'शक्ति' और 'शोले' जैसी यादगार फिल्में दी हैं.


EXCLUSIVE: नहीं मिले अनूप जलोटा में कोरोना वायरस के लक्षण, जल्द मिलेगी घर जाने की इजाज़त