अगर ईद पर नहीं तो जानिए फिर कब 'राधे' फिल्म को रिलीज करने की सोच रहे हैं सलमान खान
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म राधे की रिलीज फिलहाल लटकती नजर आ रही है. देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे फिलहाल फिल्म रिलीज नहीं होती दिख रही.
![अगर ईद पर नहीं तो जानिए फिर कब 'राधे' फिल्म को रिलीज करने की सोच रहे हैं सलमान खान bollywood actor salman khan movie radhe will be release after corona spike wanted second part अगर ईद पर नहीं तो जानिए फिर कब 'राधे' फिल्म को रिलीज करने की सोच रहे हैं सलमान खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/692b7a58c842e9e18f7733af6aa79327_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड स्टार्स की कई फिल्में रिलीज डेट का इंतजार कर रही हैं, लेकिन कोरोना ने हालात बदल दिए हैं और फिल्मों की रिलीज लट गई है. ऐसे में एक फिल्म सलमान खान की 'राधे' भी है. पिछले हफ्ते कबीर बेदी के नोवल लॉन्च के दौरान सलमान खान से इस पर सवाल किए गए थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म 13 मई को रिलीज हो सकती है क्योंकि ये ईद वीकेंड है.
एक्टर ने ये भी बताया था कि अगर फिल्म ईद वीकेंड में रिलीज नहीं होती है तो ये अगली ईद पर चली जाएगी और इसकी रिलीज 2022 तक भी जा सकती है. पिंकविला को करीबी सूत्रों ने बताया, 'राधे के मेकर्स फिल्म को 13 मई को रिलीज करने के पक्ष में हैं. जबकि हालात देखते हुए इसकी रिलीज होती नहीं दिख रही है. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में दोबारा जमीनी-हकीकत के बारे में पता करेंगे जिसके बाद ही राधे की रिलीज आगे बढ़ाने पर फैसला होगा.'
सूत्रों ने आगे बताया, 'अगर कोरोना के बढ़ते मामले तेजी से नीचे आते हैं तो फिल्म को ईद पर ही रिलीज किया जाएगा. टीम के पास सारा मैटिरियल तैयार है. पोस्टर ट्रेलर और गाने से लेकर सभी चीजें बस इंतजार ही कर रही हैं. सच कहें तो ईद की रिलीज डेट फिलहाल टलती हुई ही नजर आ रही है.'
View this post on Instagram
फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के बारे में पूछा गया तो सूत्रों ने कहा, ''अगर फिल्म को ईद वीकेंड में रिलीज नहीं किया जाता है तो अन्य ऑप्शन पर भी विचार किया जा रहा है. ऐसे में फिल्म को 16 जुलाई बकरीद पर भी रिलीज किया जा सकता है. फिलहाल फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का कोई सवाल नहीं है. सलमान खान ने वायदा किया है कि वह फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं करेंगे और फिल्म को थिएटर खुलने के बाद ही रिलीज किया जाएगा तो अभी ऐसी कोई योजना नहीं है.'
ये भी पढ़ें-
माधुरी दीक्षित से मीरा राजपूत तक इन स्टार्स के इंस्टा पोस्ट हो रहे वायरल, देखें ये स्पेशल फोटोज़
आनंद राय की अगली फिल्म रक्षा बंधन में नजर आएंगे अक्षय कुमार, बोले- मेरे लिए है स्पेशल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)