त्रिशाला दत्त ने शेयर की सौतेली मां मान्यता दत्त के साथ वीडियो, दोनों की अच्छी बॉन्डिंग दिखी
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उनके साथ मान्यता दत्त नजर आ रही थीं. इसके अलावा उन्होंने अपनी दिवंगत मां ऋचा शर्मा की तस्वीर भी शेयर की थी.
![त्रिशाला दत्त ने शेयर की सौतेली मां मान्यता दत्त के साथ वीडियो, दोनों की अच्छी बॉन्डिंग दिखी bollywood actor sanjay dutt daughter trishala shared a video on instagram with manyata dutt त्रिशाला दत्त ने शेयर की सौतेली मां मान्यता दत्त के साथ वीडियो, दोनों की अच्छी बॉन्डिंग दिखी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/ace7414191b19ee8478b07f5cfba90ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त अपने लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. त्रिशाला संजय और दिवंगत ऋचा शर्मा की बेटी हैं. त्रिशाला अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मां को लेकर अक्सर पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में मदर्स डे के मौके पर उन्होंने अपनी मां को याद किया था और कहा था कि वह रोज अपनी मां को मिस करती हैं. इस दौरान सबसे खास बात थी कि त्रिशाला ने सौतेली मां मान्यता दत्त की वीडियो भी शेयर की थी.
मान्यता के साथ त्रिशाला ने एक बूमरैंग वीडियो शेयर की थी. इस सीरीज में उन्होंने ऋचा शर्मा की भी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. ऋचा को व्हाइट जंपसूट के साथ मैचिंग फुटवियर और ब्लैक हैट पहने देखा जा सकता है. त्रिशाला अपनी मां की तस्वीर के साथ स्टिकर भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने दादी, ऋचा की मां, बुआ प्रिया और नम्रता दत्त के साथ नजर आ रही हैं.
बता दें, त्रिशाला की परवरिश उनके नाना-नानी ने की है. वह फिलहाल अमेरिका में रहती हैं और यहां से तस्वीरे भी शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले एक सेलेब्रिटी एक्ट्रेस की तरह त्रिशाला ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर 'आस्क मी एनिथिंग' चैट सेशन रखा था. इस चैट सेशन में एक फैंस ने उनसे उनके लेशनशिप के बारे में पूछा था. फैन ने त्रिशाला से पूछा था, 'जानने के लिए बेचैन हूं, आपका सबसे लंबा रिलेशनशिप कितने वक्त रहा? ब्रेकअप क्यों हुआ?' उन्होंने बताया कि उनका सबसे लंबा रिलेशनशिप सात साल तक रहा था.
त्रिशाला दत्त ने अपने जवाब में लिखा था, 'सात साल. मैं इसकी बड़ी वजहों के बारे में नहीं बता पाउंगी कि ये ब्रेकअप क्यों हुआ? लेकिन सिर्फ इतना ही कह सकती हूं कि हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था. वह एक नई जिंदगी के लिए तैयार था और उस वक्त मैं नहीं थी और हमारे बीच काफी ज्यादा मतभेद थे, जो सालों से चले आ रहे थे.'
ये भी पढ़ें-
राधे में सलमान खान की चीट किस पर बन रहे हैं जोक्स, एक्टर बोले- अगली बार मोटे पर्दे पर करूंगा किस
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार टीएनआर का कोरोना से निधन, इस स्टार्स ने जताया दुख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)