हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर संजीव कुमार ने 70 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया. ये कहना गलत नहीं होगा कि संजीव का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स के नामों की लिस्ट में दर्ज है. कहते हैं शादी और घर हर किसी की किस्मत में नहीं होता, ये सब संजोग से होता है और शायद संजीव कुमार के जीवन में ये संजोग नहीं था. 


हरी भाई यानी संजीव कुमार को हिंदी सिनेमा से नाम, पैसा और शौहरत सब कुछ मिला. लेकिन नहीं मिला तो बस जीवन साथी और एक घर. आपको जानकर हैरानी होगी कि संजीव कुमार जैसा बड़ा स्टार जिंदगी भर एक किराए के घर में रहा. हालांकि, कई बार उन्होंने खुद के लिए घर खरीदने की कोशिश भी की, लेकिन किसी ना किसी वजह से वो ऐसा कर नहीं पाए. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार संजीव को घर पसंद भी आ गया था जिसकी कीमत 50 हजार रुपये थी. जब संजीव कुमार घर के मालिक के पास पैसे लेकर पहुंचे तो मालिक ने कहा कि अब आपको 70 हजार देने पड़ेंगे. कुछ दिन बाद संजीव 70 हजार लेकर पहुंचे तो मकान मालिक ने 1 लाख रुपये की डिमांड कर दी. ये बात संजीव को बहुत बुरी लगी और उन्होंने उस घर को खरीदने का इरादा ही छोड़ दिया.


फिर कुछ समय बाद संजीव कुमार को जूहु में एक घर पसंद आया और उन्होंने वो घर खरीद भी लिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें पता चला कि उस घर पर कुछ कानूनी कार्यवाही चल रही है जिसके बारे में उन्हें कुछ बताया नहीं गया था. इसी वजह से संजीव को वो घर भी छोड़ना पड़ा. इन दो घरों के बाद संजीव कुमार कभी भी खुद के लिए घर खरीद ही नहीं पाए और पूरी जिंदगी एक किराए के मकान में रहे.


यह भी पढ़ेंः


Madhuri Dixit Vs Juhi Chawla: शादी के बाद दोनों ने किया कमबैक, लेकिन नहीं बनी बात