कोरोना से बिगड़े हालत पर शक्ति कपूर ने जाहिर की चिंता, बोले- अब लगता है मौत बहुत करीब आ गई
बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर ने देश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि समय अब ऐसा आ गया है जैसे लगता है कि मौत बिल्कुल करीब है. उन्होंने अपने दोस्त का एक किस्सा भी सुनाया जो कोरोना संक्रमित था.
![कोरोना से बिगड़े हालत पर शक्ति कपूर ने जाहिर की चिंता, बोले- अब लगता है मौत बहुत करीब आ गई bollywood actor shakti kapoor said after coronavirus it seems death has come to close new covid 19 cases oxygen beds कोरोना से बिगड़े हालत पर शक्ति कपूर ने जाहिर की चिंता, बोले- अब लगता है मौत बहुत करीब आ गई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2018/12/08113041/5c0b5e09e6159shakti-kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं, लेकिन अभी भी कई राज्य बुरी तरह प्रभावित हैं. यहां तक कि कई अस्पतालों में तो लोगों को बेड और ऑक्सीजन तक नहीं मिल रही है. इसको लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी चिंतित हो गए हैं. एक्टर शक्ति कपूर ने भी देश के इन हालातों पर चिंता व्यक्त की है.
शक्ति कपूर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'पिछले एक साल से हालात बहुत मुश्किल हैं. मौत अब बेहद करीब आ चुकी है. पहले बोलते थे मरने वाला है, मरने वाला है और उसी में दस साल लग जाते थे. अब, लोग मक्खियों की तरह गिर रहे हैं. अब मौत क्या है? ये बेहद आसान है. मैंने सुना मेरे दोस्त का भाई सुबह अस्पताल गया था और शाम को उसकी मौत हो गई. यह अप्रत्याशित है.'
कोरोना की दूसरी लहर है जानलेवा
शक्ति कपूर ने आगे कहा, 'मेरी बेटी श्रद्धा की दोस्त हाल ही में इज़राइल से वापस लौटी और उसने बताया कि वहां कोई भी अब मास्क नहीं पहनता. सरकार ने 85-90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन लगा दिया है. वह हेल्दी लाइफ जी रहे हैं और बिल्कुल फ्री घूम रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हमारा देश इस वायरस से जीत नहीं सकता. जी सकता है, एक बार हम सभी को वैक्सीन लग जाए, हालांकि मुझे पता है कि हमारी जनसंख्या बहुत ज्यादा है.'
दिग्गज एक्टर ने आगे कहा, 'हम लोगों का एटीट्यूड है- देखा जाएगा जो होगा. यही कारण है कि दूसरी लहर जानलेवा बन गई. इससे ऊपर, मैंने सुना है कि दूसरी लहर बहुत तेज भी है, कई लोगों ने बताया कि अब वायरस हवा में भी है. इसलिए किसी को नहीं पता कि यह दुनिया कहां है या कब खत्म होगी.' बता दें, पिछले 24 घंटे में देशभर में 3 लाख 57 हजार 229 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं, 3 हजार 449 लोगों की इस वायरस से मौस हो गई है.
ये भी पढ़ें-
जाह्नवी कपूर का ब्राइडल लुक हो रहा है वायरल, लहंगे की कीमत में खरीद सकते हैं एक कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)