बॉलीवुड एक्टर शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) और मुमताज (Mumtaz) दोनों ही हिंदी सिनेमा के बड़े स्टार थे. दोंनों ने एक साथ साल 1968 में फिल्म 'ब्रह्मचारी' में काम भी किया और इसी फिल्म में साथ काम करते करते शम्मी, मुमताज को दिल दे बैठै थे. इतना ही नहीं शम्मी कपूर उनसे शादी भी करना चाहते थे लेकिन उनकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी.
शम्मी कपूर और मुमताज़ पर फिल्माया गया गाना 'आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर' आज भी लोगों के पसंदीदा गानों की लिस्ट में शामिल है. वहीं, शम्मी और मुमताज एक-दूसरे से बेहद मोहब्बत करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मुमताज की उम्र 16 साल की थी उस वक्त शम्मी ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था, लेकिन उन्होंने मुमताज़ के सामने शर्त रखी कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी. मुमताज को शम्मी की ये शर्त बिल्कुल भी मंजूर नहीं थी क्योंकि उस वक्त वो अपने करियर के पीक पर थीं. यही कारण है कि मुमताज ने कपूर खानदान की बहू बनने से इंकार कर दिया.
मुमताज़ से अलग होने के बाद शम्मी ने एक्ट्रेस गीता बाली से शादी कर ली और मुमताज ने आगे चलकर मशहूर बिजनेसमैन मयूर वधानी के साथ शादी करके अपना घर बसा लिया. शादी के बाद मुमताज ने बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह दिया था.
यह भी पढ़ेंः
Sara Ali Khan से लेकर Katrina Kaif तक, इन 6 हसीनाओं से लें गर्मियों के लिए फैशन टिप्स