(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लगभग डेढ़ साल बाद 'मणिकर्णिका' छोड़ने पर बोले सोनू सूद- कंगना ने फिल्म से काट दिए थे मेरे 80 प्रतिशत सीन
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. आपको बता दें कि पिछले साल रिलीज हुई कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' में पहले सोनू सूद (Sonu Sood) दिखाई देने वाले थे
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. आपको बता दें कि पिछले साल रिलीज हुई कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' में पहले सोनू सूद (Sonu Sood) दिखाई देने वाले थे और उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन सोनू ने बीच में ही फिल्म को छोड़ दी. अब इस फिल्म को लेकर एक्टर सोनू सूद ने खुलकर बात की है. सोनू ने बताया कि कंगना ने फिल्म से उनके 80 प्रतिशत सीन काट दिए थे.
आपको बता दें कि कंगना की ही तरह उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' भी काफी विवादों में रही थी. पहले तो इस फिल्म से डायरेक्टर कृष ने खुद को अलग किया जिसके बाद खुद कंगना ने 'मणिकर्णिका' को डायरेक्ट करने का जिम्मा उठाया. उसके बाद सोनू सूद भी इस फिल्म को बीच में छोड़ कर चले गए. अब सोनू ने इस फिल्म के बारे में अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि- ''मैं कंगना को हर्ट नहीं करना चाहता. वो काफी वक्त से मेरी अच्छी दोस्त है. लेकिन मैं अगर इस फिल्म के बारे में बात करूं तो, हमने 'मणिकर्णिका' का काफी भाग शूट कर लिया था. मैंने डायरेक्टर से पूछा था कि क्या हमें फिर शूटिंग करनी पड़ेगी तो उन्होंने कहा कि अब वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. ऐसा उन्हें मेल मिला है. जब इस बारे में कंगना से बात की तो उन्होंने कहा कि वो अब इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगी और इसमें मैं उसे सपोर्ट करूं. मैंने कहा, मैं तुम्हें सपोर्ट करूंगा लेकिन हमें फिल्म के डायरेक्टर को वापस लाना होगा क्योंकि इस फिल्म पर उन्होंने बहुत मेहनत की है लेकिन कंगना ने मेरी बात नहीं मानी.'
इसके अलावा सोनू ने आगे बताया कि- 'जब मैंने फिल्म के सीन्स देखे तो पता चला कि जिन सीन्स को मैंने नैरेट किया था, वो फिल्म में हैं ही नहीं. मेरे 80 प्रतिशत सीन्स कट चुके है. मैंने फिर कंगना से बात की तो उसने कहा कि वो इसे अलग तरह से शूट करना चाहती हैं. मैंने कहा कि मैं उसमें कंफर्टेबल नहीं हूं क्योंकि मैंने पहली वाली कहानी और डायरेक्टर के लिए हां कहा था. मैं इस प्रोजेक्ट में काम नहीं करना चाहता.' सोनू सूद ने आगे बताया कि उन्होंने इस फिल्म को अपने 4 महीने दिए थे. उस वक्त काफी दुख हुआ था.