देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों के सामने कई जरूरी सामान की कमी भी सामने आ गई है. मरीजों को दवा और अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे हैं. कई लोग मरीजों की मदद में जुट गए हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का नाम भी शामिल है. सोनू सूद लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन तक दिलवाने में मदद कर रहे हैं. यही वजह है कि लोग अपने अलग-अलग अंदाज में उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आई थी. इसमें कई लोग सोनू सूद की तस्वीर पर दूध चढ़ा रहे थे. कविता ने इसका विरोध करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'हम सभी सोनू सूद से प्यार करते हैं. देश हमेशा उनके नेकदिल काम का कृतज्ञ रहेगा लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि इस बेवकूफी भरे और निराशाजनक काम से सोनू सूद भी खुश नहीं होंगे. एक ऐसे वक्त में जब लोग भूख से मर रहे हैं वहां दूध बर्बाद किया जा रहा है. आखिर क्यों हम हमेशा चीजों की अति कर देते हैं?'
सोनू सूद के प्रति ये लोगों का प्यार कोई पहली बार निकलकर सामने नहीं आया है. पिछले साल लोगों ने सोनू सूद का मंदिर तक बनवाने की इच्छा जाहिर कर दी थी. हालांकि एक्टर ने इस बात पर कभी सहमति जाहिर नहीं की थी. अभी कुछ दिन पहले लोग सोनू सूद से मदद मांगने के लिए उनके मुंबई स्थित घर तक पहुंच गए थे. उन्होंने लोगों की अपील सुनी थी और पूरी मदद का वायदा किया था.
सोनू सूद ने हाल ही में डॉक्टर्स से सवाल करते हुए लिखा था, 'एक सामान्य सा सवाल है, जब सबको पता है कि यह खास इंजेक्शन कहीं उपलब्ध नहीं है, तो डॉक्टर्स क्यों लोगों को इसे लगाने की सलाह दे रहे हैं? जब अस्पतालों को यह दवा नहीं मिल पा रही हैं तो एक आम आदमी को यह कहां से मिलेगा? लोगों को बचाने के लिए हम लोग कोई और दवा क्यों नहीं इस्तेमाल कर सकते?'
ये भी पढ़ें-
Viral: एंजेलिना जोली के बदन पर 18 मिनट तक चिपकी रहीं मधुमक्खियां, देखिए हैरान कर देने वाला ये वीडियो
कृष्णा श्रॉफ की ये 5 बिकिनी तस्वीरें हो रही हैं वायरल, हॉट लुक देख दीवाने हुए फैन्स