'ये जवानी है दिवानी' और 'संजू' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर रणबीर कपूर अलग लुक के लिए भी चर्चा में रहते हैं. रणबीर को अक्सर लेटेस्ट फैशन में देखा गया है चाहे वो उनका ड्रेसिंग सेंस हो या शू डिजाइन हो अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब रणबीर कपूर अपने डिजाइनर स्नीकर्स को लेकर सुर्खियों में हैं क्योंकि ये कोई आम नहीं बल्कि लिमिटेड एडिशन शूज़ हैं.
रणबीर कपूर के ये स्पेशल स्नीकर Dior X Air Jordan के हैं. ये एयर डियोर लोगों के साथ व्हाइट और ग्रे अपर में डिजाइन किए गए हैं. शू की ब्रैंडिंग भी उसकी टंग पर है और इसमें विंग्स लोगो भी दिया गया है. इसके अलावा स्वूश लोगो भी इस स्नीकर के दोनों साइड दिया गया है.
रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास एक ऐसा व्यक्ति है जो शूज़ रीसेल करता है. ऐसे लोग हैं जो शू को खरीद लेते हैं और बाद में उसे बेचना चाहते हैं तो बाद में ज्यादा पैसों में भी उसे बेच देते हैं. क्योंकि ऐसे एक्सक्लूसिव जूते सैकेंडों में ही बिक जाते हैं.
रिपोर्ट्स की माने तों रणबीर कपूर को इन जूतों को खरीदने के लिए करीब 8-10 हजार डॉलर खर्च करने पड़े हैं जो करीब 5 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा बैठता है.
अगर बात करें कि इस स्नीकर में अलग क्या है तो वो है इसका डिजाइन. इसे 1985 में डिजाइन किया गया था, डियोर और जॉर्डन ने इसके सिर्फ 8500 हाई-टॉप जोड़ी रिलीज करने का फैसला किया था, जिसमें से 4700 लो-टॉप हैं. इसे पहनकर स्पेशल फील इसलिए किया जाता है क्योंकि ये अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव क्लब का हिस्सा हैं. शू की हर जोड़ी पर अलग से नंबर मेंशन किया गया है.
ये भी पढ़ें-
दो बार हो चुका है महिमा चौधरी का मिसकैरेज, एक्ट्रेस बोलीं- शादी से नहीं थी खुश
Big Bull: अभिषेक ने खुद को बताया 'ओटीटी का बच्चन', बोले- यही है भविष्य