हिंदी सिनेमा में सुनील दत्त ने बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया था. एक्टर बनने से पहले सुनील दत्त रेडियो जॉकी हुआ करते थे लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रेडियो में काम करने से पहले वो क्या करते थे. आज उनकी जिंदगी से जुड़ा वही पहलू आपके साथ शेयर करने वाले हैं.


रेडियो में काम करने से पहले सुनील दत्त को दो वक्त का खाना जुटाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. बात उन दिनों की है जब सुनील दत्त मुंबई में अकेल रहते थे और पढ़ाई कर रहे थे. पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए उन्होंने मुंबई की बसों में काम करना शुरू कर दिया, जिसके लिए उन्हें हर महीने 100 रुपये सैलरी मिला करती थी.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीटीसी में सुनील दत्त की शिफ्ट दोपहर के ढाई बजे से रात 11 बजे तक हुआ करती थी. वो रोज सुबह 7 बजे स्कूल जाते थे और वहां से पढ़ने के लिए लाइब्रेरी भी जाते थे क्योंकि उनके पास ना तो पढ़ने के लिए किताबें थीं और ना ही ऐसी जगह जहां वो शांत होकर पढ़ सकें. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर रात बीटीसी में अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद वो वीटी स्टेशन से आखिरी लोकल ट्रेन पकड़कर अपने घर कुर्ला आते थे. इतना ही नहीं, घर आकर खाना बनाना, कपड़े धोने का काम भी किया करते थे. 






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सालों तक सुनील दत्त की जिंदगी इसी तरह चलती रही. आगे चलकर उनकी मेहनत रंग लाई और सुनील दत्त को रेडियो अनाउंसर की नौकरी मिल गई. धीरे-धीरे उनका नसीब बदला, जिसके बाद वो एक दिन बन गए बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार और इसके बाद की कहानी तो सभी जानते ही हैं.


यह भी पढ़ेंः Shahid Kapoor ने Priyanka Chopra के पति Nick Jonas को दे डाली थी ऐसी सलाह, कहा- तुम्हें देसी गर्ल...