आग में कूदकर सुनील दत्त ने जीता था Nargis का दिल, ऐसे शुरू हुई थी मोहब्बत
सुनील दत्त और नरगिस के बीच मोहब्बत की शुरुआत फिल्म 'मदर इंडिया' के सेट पर हुई थी. तो चलिए जानते हैं कैसे हुई थी दोनों के बीच मोहब्बत की शुरुआत.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त ने अपने शानदार अभिनेय से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान कायम की. सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को हुआ था और उनका असली नाम बलराज दत्त था. ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि सुनील दत्त को अपने करियर के शुरुआती वक्त में काफी संघर्ष करना पड़ा. सुनील दत्त ने एक्ट्रेस नगरिस दत्त संग साल 1958 में शादी की. तो चलिए जानते हैं कैसे हुई थी नरगिस और सुनील दत्त की प्रेम कहानी की शुरुआत.
सुनील दत्त बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे. वर्ष 1955 में आई फिल्म 'रेलवे प्लेटफॉर्म' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'कुंदन', 'राजधानी', 'किस्मत का खिलाड़ी' और 'पायल' जैसी कई बी ग्रेड फिल्मों में अभिनय किया. लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म सफल साबित नहीं हुई. ये वो दौर था जब सुनील दत्त इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में लगे थे. इसके बाद साल 1957 में फिल्म 'मदर इंडिया' आई. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म में सुनील दत्त की एक्टिंग की खूब सराहना हुई और इसके साथ ही उनकी मोहब्बत की भी शुरुआत हुई.
दरअसल, 'मदर इंडिया' के सेट पर आग लग गई थी और सुनील दत्त ने नरगिस को खतरे में देखकर अपनी जान की बाजी लगाकर उनकी जान बचाई थी. इस दौरान सुनील दत्त खुद भी घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से नरगिस को लगने लगा था कि केवल सुनील दत्त ही उनकी जिंदगी के हमसफर बन सकते हैं. नरगिस को फिल्म 'मदर इंडिया' के सेट पर सुनील दत्त से प्यार हो गया था. नरगिस दत्त ने अपनी किताब 'द ट्रू लव स्टोरी ऑफ नरगिस एंड सुनील दत्त' में लिखा, "राज कपूर से अलग होने के बाद उन्होंने आत्महत्या के बारे में सोचना शुरू कर दिया था. लेकिन सुनील दत्त ने उन्हें संभाले रखा. नरगिस ने लिखा, ''उन्होंने अपने और राज कपूर के बारे में सब कुछ सुनील दत्त को बता दिया था. सुनील को उन पर पूरा भरोसा था.''
ये भी पढ़ें:
प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर स्मृति ईरानी ने की एक्टर सोनू सूद की तारीफ, कहा- आप पर गर्व है मौत ने यूं तोड़ दी एक्टर मोहित बघेल और 'ड्रीम गर्ल' डायरेक्टर राज शांडिल्य की दोस्ती