बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से पूरी इंडस्ट्री में दुख सी लहर दौड़ पड़ी है, वहीं उनके फैंस अभी भी इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं हैं कि सुशांत वाकई में अब हमारे बीच नहीं रहे. फैंस के साथ-साथ सुशांत का परिवार भी सदमे में है.


ऐसे में सुशांत के लिए इंसाफ पाने के लिए उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार गुहार लगा रहे हैं. अब सुशांत के निधन के डेढ़ महीने बाद उनके परिवार की तरफ से पहली बार प्रतिक्रिया सामने आई है.



आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर ने सुशांत के पूरे केस को अलग दिशा दे दी है. आपको बता दें कि सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.


उनका कहना है कि, उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है, इसीलिए वो चाहते हैं कि जांच पटना में की जाए. अपनी एफआईआर में सुशांत के पिता ने कई सवाल उठाए हैं. अब तक तो सुशांत के निधन को सिर्फ नेपोटिज्म से जोड़कर देखा जा रहा था. लेकिन सुशांत के पिता की तरफ से दर्ज एफआईआर के बाद से कुछ और ही मामला निकलकर सामने आ रहा है. सुशांत के पिता ने अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को ठहराया है.



उनका कहना है कि रिया से मिलने से पहले सुशांत की मानसिक हालत एकदम ठीक थी, तो फिर ऐसा क्या हुआ कि सुशांत डिस्टर्ब हो गया? उन्होंने अपनी एफआईआर में ये भी बताया कि रिया ने सुशांत के ऊपर अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए दबाव डाला था ताकि वो अपने परिवार के लोगों से बात ना कर सके. इसके अलावा रिया ने सुशांत के स्टाफ को भी बदल दिया था. सुशांत के पिता की एफआईआर के मुताबिक रिया ने सुशांत सिंह राजपूत के सामने ये शर्त रखी थी कि वो सिर्फ उन्हीं फिल्मों में काम करेंगे जिनमें वो उनके साथ होंगी. साथ ही सुशांत की कमाई पर भी रिया की नजर थी.