सुशांत: 'मुमकिन नहीं है तुझको भुलाना... बड़ी लम्बियां सी जुदाईयां'
सुशांत सिंह राजपूत के असमय निधन की वजह से सारा बॉलीवुड शॉक में हैं. उन्होंने ऐसा क्यों किया ये पता नहीं चल पाया है. पांच दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने मुंबई के मलाड में खुदकुशी कर ली थी.
नई दिल्ली: साल 2020 सबके साथ साथ बॉलीवुड के लिए भी काफी हैरत भरा रहा है. बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. उन्होंने ऐसा क्यों किया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. उनके नौकर ने फोन पर पुलिस को इसकी जानकारी दी. हादसे के वक्त उनके कुछ दोस्त भी उनके घर मौजूद थे. जब सुबह दोस्तों के बुलाने पर सुशांत ने कोई जवाब नहीं दिया तो दोस्त अंदर पहुंचे वहां पंखे से सुशांत का शव लटक रहा था.
बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे. उनके घर से कई ऐसे कागजात और दवाई मिली हैं, जिनसे पता चलता है कि उनका डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. फिलहाल उनके घर से अभी कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं किया गया है.
कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान ने मुंबई के मालाड के मालवणी इलाके की एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल की थी, ‘पवित्र रिश्ता’ की थी में अंकिता लोखंडे के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री वजह से दर्शकों के दिलों में उनके लिए खास जगह बन गई. सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी से अपना करियर शुरू करके फिल्म तक का रुख किया और जिस तरह से टीवी जगत में उन्हें प्यार मिला, वैसे ही फिल्म जगत में भी उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी सराहा था.
एम एस धोनी की बायोपिक ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ में भारतीय क्रिकेट की पूर्व कप्तान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था. ये सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कई मशहूर फिल्मों में अभिनय किया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छिछोरे’ उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा गया था. इस फिल्म ने सिल्वर स्क्रीन पर बंपर कमाई की थी. इसके अलावा सुशांत ने सोन चिरैया, एमएस धोनी, काई पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, और केदारनाथ जैसी फिल्मों में काम किया था.
सुशांत सिंह को करन जौहर की एक फिल्म ड्राइव में भी काम किया था. किसी वजह से ये फिल्म थिएटर्स में पीलीज नहीं हो पाई थी बाद में उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रीलीज किया गया था. हालांकि उसे बहुत अच्छे रीव्यूज नहीं मिले थे.
Live Updates: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, घर में लगाई फांसी