बॉलीवुड के इन 5 ऑनस्क्रीन 'आतंकवादियों' ने खूब बटोरी वाहवाही, पढ़ें किस एक्टर ने निभाया किसका किरदार
बॉलीवुड में भी कई सितारे फिल्मों में आतंकवादी के किरदार में नजर आ चुके हैं. जानें उनके बारे में-
बॉलीवुड में हर एक्टर ने कई नए-नए किरदार निभा कर अपने दर्शकों का दिल जीता है. बॉलीवुड में भी कई सितारे फिल्मों में आतंकवादी के किरदार में नजर आ चुके हैं. आइए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में. अजमल कसाब
2013 में रिलीज हुई फिल्म द अटैक ऑफ 26/11 का निर्देशन राम गोपाल वर्मा द्वारा किया गया था. ये फिल्म 2008 में मुंबई के ताज होटल पर हुए आतंकी हमले के ऊपर बनाई गई थी. फिल्म में संजीव जैसवाल ने अजमल कसाब नाम के खतरनाक आतंकवादी की भूमिका निभाई थी.
हिलाल कोहिस्तानी
2000 में रिलीज हुई कश्मीर में जैकी श्रॉफ एक आतंकवादी के किरदार में नजर आए थे. विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त और ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने हिलाल कोहिस्तानी नाम के आतंकवादी का किरदार निभाया था.
खलील नजीर
शब्बीर आहलूवालिया ने 2008 में रिलीज हुई फिल्म मिशन इस्तांबुल में खलील नजीर नाम के आतंकवादी का किरदार निभाया था. अपूर्वा लाखिया के निर्देशन में बनी ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई.
बिलाल खान
2015 में रिलीज हुई फिल्म बेबी में अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में केके मेनन ने बिलाल खान नाम के एक खूंखार आतंकवादी का किरदार निभाया. इस फिल्म से केके मेनन को बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली.
हरिस सईद
शहनवाज प्रधान 2015 में रिलीज हुई फिल्म फैंटम में हरिस सईद नाम के आतंकवादी के किरदार में नजर आए थे. कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शहनवाज प्रधान का विलेन वाला रोल लोगों को बहुत पसंद आया. हालांकि फिल्म पर्दे पर कुछ खास नहीं कर पाई.