आलिया की फिल्मों का बज रहा है बॉक्स ऑफिस पर डंका, अब आने वाली हैं ये फिल्में
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने डेब्यू के बाद से ही बैक-टू-बैक कई हिट फिल्में दे दी हैं. आने वाले समय में भी वो संजय लीला भंसाली और राजामौली जैसे बड़े बैनर्स के तले काम करती नजर आएंगी.
![आलिया की फिल्मों का बज रहा है बॉक्स ऑफिस पर डंका, अब आने वाली हैं ये फिल्में Bollywood actress Alia Bhatt films rocks box office, now these films are coming आलिया की फिल्मों का बज रहा है बॉक्स ऑफिस पर डंका, अब आने वाली हैं ये फिल्में](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/10084808/kangana-15.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बहुत कम समय मे अपनी पहचान बनाने वाली हीरोइन में से एक है. डेब्यू के बाद से ही बैक-टू-बैक कई हिट देने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों सांतवे आसमान पर हैं. आलिया जहां हिट, सुपरहिट फिल्में दे रही हैं, उनकी पहचान एक शानदार अभिनेत्री के रूप में भी हो रही है. आपको बता दें कि करियर की शुरुआत से लेकर अब आलिया लगभग 12 फिल्मों में काम कर चुकी है. और लगभग सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रर्दशन किया है. आलिया ने बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर दर्शकों से खूब सराहना हासिल की है.
आलिया ने बहुत ही कम दिनों में बॉलीबुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. एक्ट्रेस की करियर ग्राफ की बात की जाएं तो कलंक और सदावर को छोड़ सभी फिल्में सफल रही है. आलिया ने जब बॉलिवुड में डेब्यू किया था तब उनकी आलोचना महेश भट्ट की बेटी के रूप में थी. लेकिन अपने दमदार अभिनय के दम पर अलिया ने खुद को साबित किया. एक्ट्रेस ने कई अलग-अलग किरदार निभाई जिसमें 'उड़ता पंजाब', 'डियर जिंदगी', 'राजी' जैसी फिल्मों करके एक अलग पहचान बनाई.जिसकी मिसाल इस बात से भी मिलती है कि आलिया की अब तक प्रदर्शित 12 फिल्मों में अपने आप को साबित किया है.
बता दें कि एक्ट्रेस ने अब तक कुल 12 फिल्में की है. आलिया अपने मेहनत के दम पर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अन्य अभिनेत्रियों की तुलना में सबसे आगे रही है. आलिया की आने वाली फिल्मों की बात करें तो संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी', पिता महेश भट्ट की 'सड़क 2', एसएस राजामौली की बहुचर्चित 'आरआरआर' और अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगी.
आलिया ने अपने करियर की शुरुआत 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी. उसके बाद एक्ट्रेस ने फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. जिसके बाद आलिया ने इम्तियाज अली की निर्देशक में बनी फिल्म "हाइवे", और "हम्टी शर्मा की दुल्हनियां" में काम किया. अपने करियर में एक्ट्रेस ने शाहरुख खान , रणबीर कपूर, शाहिद कपूर जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया.
डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट?, इस दिन हो सकती है शादी!
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के घर आई नन्ही परी, गिन्नी ने दिया बेटी को जन्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)