बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली नया प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम है- गंगूबाई काठियावाड़ी. फिल्म में लीड रोल में एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आएंगी. इस फिल्म की चर्चा पहले ही शुरू हो गई है. टीजर रिलीज होने के साथ ही आलिया भट्ट का लुक इंटरनेट ट्रेंडिंग्स में छा गया था. यही वजह है कि लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस पर भी कोरोना के बादल छा गए हैं.


महाराष्ट्र तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए फिलहाल लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. ऐसे में सभी शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई थी. गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग भी रुक गई है. स्पॉटबॉय को सूत्रों ने बताया कि गंगूबाई का शूट सिर्फ तीन दिनों का ही रह गया था और अगर ये तीन दिन का शूट भी पूरा हो जाता तो फिल्म कंप्लीट थी. ये हिस्सा प्लेग्राउंट सॉन्ग का है जो आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है. उनका फिल्म में कोई लिप-सिंक नहीं है, जो करीब-करीब पूरा ही हो गया है. शूटिंग रुकने से पहले भंसाली इसे पूरा करने की कगार पर ही थे.






जाहिर तौर पर फिल्म सिटी में भव्य सेट तब तक रहेगा जब तक कि बाकी की शूटिंग पूरी नहीं हो जाती. सूत्रों ने बताया कि ऐसे समय में सेट को बचाना भी कोई आसाना काम नहीं है क्योंकि को-प्रोड्यूसर्स भंसाली और जयंतीलाल को सेट को सुरक्षित रखने के लिए रोजाना करीब 3 लाख रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. ये दोबारा सेट बनाने से फिर भी कम पड़ेगा. क्योंकि दोबारा सेट बनाना एक बहुत महंगा तरीका है.


शूटिंग शुरू होने के बारे में सूत्रों ने कहा कि इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं कहा जा सकता है. अगर लॉकडाउन खत्म भी होता है तो भंसाली ने कोई रिस्क न लेना का फैसला किया है और वह ऐसी स्थिति में शूटिंग शुरू करने की जल्दी नहीं करेंगे. वह बचे हुए तीन दिन शूटिंग तब तक शुरू नहीं करेंगे जबतक कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हो जाती है.


ये भी पढ़ें-


कोरोना के खिलाफ देश एक परिवार की तरह काम कर रहा, ये देखकर दिल खुश हो जाता है - शुभांगी अत्रे


Sumona Chakravarti ने सोशल मीडिया पर सबके सामने बयां किया अपना दर्द, कहा- मैं 10 साल से जूझ रही हूं इस बीमारी से