Ayushmann Khurrana की फिल्म से चमकी थी इस एक्ट्रेस की किस्मत, सालों से कर रही थीं टीवी पर काम
2015 में आयुष्मान खुराना की फिल्म दम लगा के हईशा से अलका के बॉलीवुड सफर ने रफ़्तार पकड़ी जिसपर अब ब्रेक लगना मुश्किल लग रहा है. अलका ने फिल्मों में 2003 में फिल्म स्वराज से डेब्यू किया था लेकिन दम लगा के हईशा से उन्हें नोटिस किया जाने लगा.
बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस ने साइड किरदारों में तेजी से अपना स्थान बनाया है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अलका अमीन हैं. 2015 में आयुष्मान खुराना की फिल्म दम लगा के हईशा से अलका के बॉलीवुड सफर ने रफ़्तार पकड़ी है जिसपर अब ब्रेक लगना मुश्किल लग रहा है. अलका ने फिल्मों में 2003 में फिल्म स्वराज से डेब्यू किया था लेकिन दम लगा के हईशा से उन्हें नोटिस किया जाने लगा.
इसके बाद वह शादी में ज़रूर आना, बधाई हो, केदारनाथ , लुका छुपी, रोमियो अकबर वॉल्टर जैसी फिल्मों में दिखीं जिनमें ज्यादातर उन्होंने मां के किरदार निभाए. अलका राज कुमार राव, कार्तिक आर्यन, कृति सैनन, सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं. आपको बता दें कि फिल्मों से पहले अलका ने टेलीविजन पर काफी काम किया है. उन्होंने टीवी शो परिचय: नई ज़िंदगी के सपनों का से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. उनका पहला टीवी सीरियल दिल दरिया था.इसके बाद 2012 में आया शो क्या हुआ तेरा वादा भी उन्हें काफी लोकप्रियता दिला गया.
इसके बाद टीवी शो 12/24 करोल बाग भी उनके लिए काफी लकी साबित हुआ और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. अलका ने इन शोज के अलावा अजीब दास्तां है ये, कलश, परदेस में है मेरा दिल, यह प्यार नहीं तो क्या है, कसौटी ज़िंदगी के में भी अहम् किरदार निभाए. अलका का एक्टिंग टैलेंट अब उन्हें टीवी और फिल्मों तक ही सीमित नहीं रख रहा है. हाल ही में वह वेबसीरीज चाचा विधायक हैं हमारे, अवॉर्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म माया और सेक्स चैट विद पप्पू और पापा में भी दिखाई दे चुकी हैं.