अमृता राव और आरजे अनमोल ने शेयर की बेटे की क्यूट तस्वीर, फैन्स ने पूछा- पिता कार कैसी चलाते हैं?
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही है. उनके पति आरजे निखिल ने एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों का बेटा वीर नजर आ रहा है और अमृता ने उसे अपनी बाहों में भर रखा है.
![अमृता राव और आरजे अनमोल ने शेयर की बेटे की क्यूट तस्वीर, फैन्स ने पूछा- पिता कार कैसी चलाते हैं? bollywood actress amrita rao rj anmol shared cute picture of son veer on social media fans asked how your father driver अमृता राव और आरजे अनमोल ने शेयर की बेटे की क्यूट तस्वीर, फैन्स ने पूछा- पिता कार कैसी चलाते हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/29/eca8f8bb5a05bba946f94645108826d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव इन दिनों पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने आरजे अनमोल से शादी की थी और दोनों ने 1 नवंबर 2020 को बेबी बॉय का वेलकम किया था. तब से दोनों सोशल मीडिया पर क्यूट और प्यारे वीडियो-तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. दोनों ने अपने बेटे का नाम वीर रखा है. अमृता के फैन्स उनके बेटे को लेकर अलग-अलग सवाल भी पूछते हैं.
आरजे अनमोल भी अक्सर तस्वीरें साझा करते हैं. अनमोल ने अब एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर में वीर को देखा जा सकता है. वह बेहद प्यारा लग रहा है. अनमोल ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन भी काफी अलग लिखा है. उन्होंने लिखा, 'जब मैं ड्राइव करता हूं कोई मुझपर गहरी निगाह रखता है. कोई बताएगा यहां बाप कौन है?'
View this post on Instagram
तस्वीर में हम देख सकते हैं अमृता राव कार की आगे वाली सीट पर बैठी हुई हैं और उन्होंने अपने बेटे वीर को बाहों में भर रखा है. अमृता का चेहरे तस्वीर में नहीं दिख रहा है जबकि अनमोल ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए हैं और तस्वीर देखकर लगता है उन्होंने इस तस्वीर को क्लिक किया है. वीर अपने पिता की तरफ देख रहा है जबकि अनमोल ने अपने बेटे परफेक्ट शॉट लिया है.
तस्वीर को देखने के बाद अमृता के फैन्स और अनमोल ने कमेंट किया है और परिवार को प्यार भेजा है. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'बेहद क्यूट बच्चा.' यूजर्स ने माहौल को हल्का करने के लिए लिखा, 'आपके पिता कार बहुत धीरे चलाते हैं.'
ये भी पढ़ें-
Irrfan First Death Anniversary: इरफान को फिल्म एक्टर बनते नहीं देखना चाहते थे उनके एक्टिंग गुरू!
शादी में जमकर लगाए Sugandha Mishra और Sanket Bhosale ने ठुमके, वीडियो आया सामने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)