Ananya Panday Fitness Secrets: पिछले कुछ सालों में कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जिनमें से एक हैं एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya panday). अनन्या पांडे ने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. अपनी पहली ही फिल्म से अनन्या (Ananya panday) ने फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया. अनन्या अपनी फिल्मों के अलावा फिटनेस और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. वो अक्सर अपनी फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी करती रहती हैं. अगर आप भी फिट होना चाहती हैं या वजन कम करना चाहती हैं तो अनन्या पांडे (Ananya panday) का फिटनेस मंत्र आपके काफी काम आ सकता है. 






आपको जानकर हैरानी होगी कि अनन्या किसी भी डाइट प्लॉन को फॉलो नहीं करतीं. अपने दिन की शुरुआत अनन्या वेजिटेबल जूस के साथ करती हैं. नाश्ते में अनन्या ऑमलेट या फिर बटर टोस्ट खाना पसंद करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या को ब्लैक कॉफी पीना काफी पसंद है. कभी कभी एक्ट्रेस नाश्ते में इडली, डोसा या उपमा भी खाती हैं. लंच के वक्त वह चिकन सैंडविच खाना पसंद करती हैं.






अनन्या पांडे स्नैक्स के तौर पर नट्स को अपनी डाइट में शामिल करती हैं. इसके अलावा वह मौसमी फल और नारियल पानी अपनी डाइट में जरूर शामिल करती हैं. अनन्या अपने डिनर को हल्का रखती हैं जिसमें ग्रिल्ड फिश या चिकन सूप होता है. आपको बता दें कि अनन्या को डार्क चॉकलेट काफी पसंद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिनर के बाद जब भी उन्हें भूख लगती है तो वह चॉकलेट खाना पसंद करती हैं.


ये भी पढ़ेंः


वक्त पर खाना और, नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करना, बस यही है Rekha की खूबसूरती और फिटनेस का राज


Mouni Roy का ऐसे ही जमाना दीवाना नहीं है, खूबसूरती से हर बार सोशल मीडिया पर लगा देती हैं आग