बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक समय पर रातोंरात स्टार बनकर सफलता हासिल की थी. 80 के दशक में कई एक्ट्रेस ने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई थी. जिसमें से एक थीं अनुराधा पटेल (Anuradha Patel) जिन्होंने एक समय पर अपने अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाया था. आपको बता दें कि अनुराधा दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार की नातिन हैं और उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया था. लेकिन उन्होंने उन फिल्मों को चुना जो अपने समय में काफी मशहूर हुई थी. उनका बचपन मुंबई में बीता और यहीं पली बढ़ीं.




आपको बता दें कि अनुराधा ने फिल्म लव इन गोवा से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और ये फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई थी. अनुराधा ने इस फिल्म को करने के बाद धर्म अधिकारी, रुखसत, सदा सुहागन जैसी कुछ फिल्मों में काम किया था. एस फिल्म ने उन्हें ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई और उस फिल्म का नाम था उत्सव. इस फिल्म में अनुराधा ने रेखा की सहेली का किरदार निभाया था. इस फिल्म में दोनों का एक गाना मन क्यों बहका रे बहका बहुत फेमस हुआ था. साथ ही अनुराधा को 'मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है' गाने के लिए भी जाना जाता है.


फिल्मों में छोटी लेकिन सफल पारी खेलने के दौरान अनुराधा को एक्टर कंवलजीत सिंह से प्यार हो गया. दोनों ने कुछ समय के बाद शादी कर ली. शादी के बाद अनुराधा ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. लेकिन 10 साल के बाद जाने तू या जाने ना,रेडी, आएशा जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स किए.