अनुष्का शर्मा ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में इस बात को लेकर खुलकर बात की थी. करण के एक सवाल पर जवाब देते हुए अनुष्का ने कहा था कि, ‘मैं सोशल मीडिया पर अचानक से मैं ट्रोल होने लगी थी और वो भी अपने लिप्स को लेकर फिर मैंने ये सब सुनने के बाद एक ट्वीट किया था जिसमें में लिखा था कि, ‘ये लिप एनहान्सिंग टूल का कमाल है और मेकअप का भी. ये मेरी फिल्म ’बॉम्बे वेल्वेट’ में निभा रही किरदार के लिए डिमांड थी. जिसके लिए मुझे अपने लिप्स पर एनहान्सिंग टूल का इस्तेमाल करना पड़ा.’
अनुष्का ने आगे कहा कि, ‘मुझे कुछ टाइम के लिए अपने लिप्स पर एनहान्सिंग टूल का इस्तेमाल करना था क्योंकि काफी समय से मेरे लिप्स अलग लग रहे हैं. मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है. ये मेरा फैसला था और ये मैंने एक फिल्म के लुक के लिए किया था.’ आपको बता दें, फिल्म ‘बॉम्बे वेल्वेट’ में अनुष्का शर्मा ने एक जैज गर्ल का किरदार निभाया था.