अथिया शेट्टी ने किया rumoured बॉयफ्रेंड KL Rahul को बर्थडे विश, पिता सुनील ने कही ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपने रियूमर्ड बॉयफ्रेंड को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया है. उनके पोस्ट पर पिता सुनील शेट्टी ने भी कमेंट किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
![अथिया शेट्टी ने किया rumoured बॉयफ्रेंड KL Rahul को बर्थडे विश, पिता सुनील ने कही ये बात bollywood actress athiya shetty wished her rummoured boyfriend KL Rahul birthday know what suniel shetty commented अथिया शेट्टी ने किया rumoured बॉयफ्रेंड KL Rahul को बर्थडे विश, पिता सुनील ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/19/9839b50e1be715b447366d78eccd0db1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अपनी फोटोज़ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा पिछले कई दिनों से अथिया की रियूमर्ड बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. अथिया शेट्टी राहुल के साथ अक्सर तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर केएल राहुल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की हैं जो अभी ट्रेंडिंग्स में शामिल हो गई है.
दरअसल अथिया ने राहुल के साथ अपनी तस्वीर उनके बर्थडे के खास मौके पर की है. अथिया ने तस्वीर के जरिए राहुल को बर्थडे विशा किया है. इससे फैन्स में दोनों के अफेयर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अब सवाल तो है कि क्या अथिया इससे अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर रही हैं. खैर, अथिया ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए भी स्पेशल कैप्शन लिखा है. अथिया ने लिखा, 'आप के लिए आभारी, जन्मदिन मुबारक हो.'
View this post on Instagram
अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी केएल राहुल को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विशा किया है और एयरपोर्ट की तस्वीर शेयर की है. राहुल को टैग करते हुए अहान ने साधारण लिखा, 'हैप्पी बर्थडे'.
अथिया की इस पोस्ट पर उनके पिता सुनील शेट्टी का कमेंट भी काफी वायरल हो रहा है. सुनील ने लिखा, 'सही मायने में'. अब सुनील शेट्टी के कमेंट पर कई यूजर्स उनसे ही दोनों के रिश्ते के बारे में पूछ रहे हैं. एक यूजर ने तो थोड़ा आगे बढ़ते हुए दोनों से उनकी शादी का प्लान तक भी पूछ लिया है. हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इस पर कोई सफाई नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें-
सोशल मीडिया को बहुत गंभीरता से नहीं लेती अलाया एफ, बोलीं- बहुत अच्छे और बुरे पलों को दिखाता है ये
प्रेग्नेंसी वेट को ऐसे कम कर रही हैं करीना कपूर खान, लॉकडाउन में दौड़ी 5 किलोमीटर, कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)