Ayesha Jhulka Life facts: बात आज 90 के दौर की एक्ट्रेस रहीं आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) की जिनका नाम अपने समय की चर्चित एक्ट्रेसेस में शुमार है. आयशा जुल्का ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था जिनमें- खिलाड़ी, दलाल, वक्त हमारा है, संग्राम और कुर्बान आदि शामिल हैं. हालांकि, एक्ट्रेस को सही मायनों में पहचान मिली थी साल 1992 में आई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से, इस फिल्म की रिलीज के बाद आयशा जुल्का लोगों के बीच पॉपुलर हो गई थीं. बहरहाल, लोगों के मन में आज भी यह सवाल आता है कि 90 के दशक की यह एक्ट्रेस रातों रात आखिर बॉलीवुड को अलविदा कहकर आखिर कहां चली गई ?
 
आपको बता दें कि करियर के पीक पर आयशा जुल्का ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. एक बार एक इंटरव्यू में आयशा से इसके पीछे की वजह के बारे में पूछा गया था जिस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘सबकी लाइफ में एक ऐसा मोमेंट आता है जब उसे जिंदगी का असली पर्पज समझ आता है, उस दौर में शिफ्ट्स में काम होता था, ऐसे में मेरे लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज कर पाना बेहद मुश्किल था. मैं शादी करके सैटल होना चाहती थी . ऐसे में मैने बॉलीवुड को अलविदा कहना ही बेहतर समझा था’. 




 
आपको बता दें कि आयशा जुल्का ने फिल्मों से दूर होने के बाद एक नामचीन बिल्डर समीर वाशी से शादी कर ली थी. शादी के बाद अब आयशा अपने पति के बिज़नेस में उनका हाथ बंटाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयशा और समीर की कोई संतान नहीं है.




आयशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने और समीर ने ये तय किया था कि वह शादी के बाद कोई संतान पैदा नहीं करेंगे और इसलिए परिवार के लोग भी उन्हें इस बात के लिए टोकते नहीं हैं. वैसे आयशा जल्द ही ओटीटी पर अपना डेब्यू करने वाली हैं. वह सीरीज हुश हुश में नज़र आएंगी.


इस फिल्म की शूटिंग के दौरान Mahima Chaudhry के साथ हुआ था भयानक हादसा, चेहरे में घुस गए थे कांच के 67 टुकड़े!