फिल्म इंडस्ट्री से इस वजह से गायब हो गईं थीं 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने 'मैंने प्यार किया' फिल्म से डेब्यू किया. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने शादी कर ली.
![फिल्म इंडस्ट्री से इस वजह से गायब हो गईं थीं 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री bollywood actress bhagyashree opens about why she quit the movie after maine pyar kiya movie फिल्म इंडस्ट्री से इस वजह से गायब हो गईं थीं 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/29232358/WhatsApp-Image-2020-05-29-at-17.46.38.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 'मैंने प्यार किया' फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. इस फिल्म में भाग्यश्री के साथ सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया.
'मैंने प्यार किया' सुपरहिट रही. इस फिल्म ने भाग्यश्री को रातों-रात स्टार बनाया था. लेकिन फिल्म के बाद भाग्यश्री ने अपने बचपन के दोस्त हिमालय दसानी संग शादी कर ली, लेकिन क्या आप जानते हैं किस वजह से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री से दूरी बनाने के पीछे की वजह का खुलासा किया था.
भाग्यश्री ने 2017 के इंटरव्यू के दौरान कहा था, "मेरे पति मुझे लेकर बहुत ही पजेसिव हैं और वह मुझे स्क्रीन पर किसी और मर्द के साथ रोमांस करते नहीं देख सकते थे. हालांकि मेरे ससुराल वाले मेरे एक्टिंग को लेकर सहज थे.'' भाग्यश्री और हिमालय के अफेयर के बारे में भी सबसे पहले सलमान खान को पता चला था. 'मैंने प्यार किया' के सॉन्ग 'दिल दीवाना' की शूटिंग के दौरान सलमान को ये बात पता चली थी.
'मैंने प्यार किया' 1980 के दशक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. 35वें फिल्मफेयर पुरस्कार में फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित छह पुरस्कार जीते थे. 'मैंने प्यार किया' फिल्म सलमान खान की बतौर हीरो पहली फिल्म थी. इस फिल्म में सलमान की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी. इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे थे.
ये भी पढ़ें:
अक्षय कुमार ने सरेआम पत्नी ट्विंकल से हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले- मेरे पेट पर लात मत मारो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)