बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अपनी शानदार अदाकारी के चलते आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. वहीं इन दिनों भूमि अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'डॉली किटी और वो चमकते सितारे' (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में भूमि पेडनेकर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' (No Filter Neha) में पहुंची थी जहां उन्होंने कई सवालों के बहुत ही मजेदार जवाब दिए.



ये तो हम सभी जानते हैं कि भूमि पेडनेकर एक बहुत ही बिंदास एक्ट्रेस हैं. फिर चाहे बात फिल्मों की हो या रीयल लाइफ की भूमि पूरी जिंदादिली से जीना पसंद करती हैं. नेहा के शो में पहुंचकर भी भूमि ने बिंदास होकर सभी सवालों के जवाब दिए. जब अपने शो में नेहा धूपिया ने भूमि से पूछा कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के लिए क्या प्रोफेशन होना चाहिए? इसपर भूमि ने जवाब दिया कि- 'रणवीर को सेक्स उपचार डॉक्टर होना चाहिए, क्योंकि उन्हें लगता है कि रणवीर के पास शानदार हैक होंगे.'



इतना ही नहीं यहां भूमि ने इस शो पर रणवीर सिंह की एक्टिंग और उनकी एनर्जी की भी जमकर तारीफ की. आपको बता दें कि एक्ट्रेस बनने से पहले भूमि असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर थीं. भूमि ने ही रणवीर सिंह का उनकी पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के लिए ऑडिशन लिया था. इसके अलावा बात करें भूमि पेडनेकर की आनेवाली फिल्मों की तो बहुत जल्द वो फिल्म 'दुर्गावती' (Durgavati) में एक आईएएस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगी.