‘मोना डार्लिंग’ के नाम से फेमस हो गई थीं Bindu, लोग उन्हें सचमुच में खलनायिका समझने लगे थे !
जहां बाकी स्टार्स फिल्म में हीरो और हीरोइन बनने के लिए जोर लगाते हैं, वहीं बिंदु ने नेगेटिव रोल्स में ज़बरदस्त अभिनय कर अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया था.
बात आज वेटरन एक्ट्रेस बिंदू(Bindu) की जिन्हें आज भी एक से बढ़कर एक नेगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है. फिल्म जंजीर में बिंदु ने ‘मोना’ का किरदार निभाया था जो डॉन बने एक्टर अजीत की खासमख़ास रहती हैं. फिल्म में अजीत उन्हें अक्सर ‘मोना डार्लिंग’ कहकर बुलाते थे और इसका नतीजा यह हुआ कि इस सुपरहिट फिल्म के बाद लोगों के बीच बिंदु मोना डार्लिंग के नाम से ज्यादा फेमस हो गई थीं. आज के इस आर्टिकल में आइए जानते हैं अपने दौर की सबसे फेमस एक्ट्रेस रहीं बिंदु के बारे में…
बिंदु का जन्म 17 अप्रैल 1951 को गुजरात में हुआ था. बिंदु के पिता नानूभाई देसाई और मां ज्योत्सना फिल्मों और रंगमंच से ही ताल्लुक रखते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब बिंदु मात्र 13 साल की थीं तभी उनके पिता का देहांत हो गया था. जिसके बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी बिंदु ने ही उठाई और घर चलाने के लिए बेहद कम उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. आपको बता दें कि जहां बाकी स्टार्स फिल्म में हीरो और हीरोइन बनने के लिए जोर लगाते हैं, वहीं बिंदु ने नेगेटिव रोल्स में ज़बरदस्त अभिनय कर अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिंदु की बहन के बच्चे एक बार उनके साथ उनकी ही किसी फिल्म को देखने के लिए थियेटर में गए थे. कहते हैं कि एक्ट्रेस को नेगेटिव रोल में देख बच्चे घबरा गए थे और पूछने लगे थे कि आप हमारे साथ तो ऐसा नहीं करतीं. फिर आखिर फिल्मों में ऐसा क्यों करतीं हैं. आपको बता दें कि एक समय बिंदु की एक्टिंग का जलवा कुछ ऐसा था कि लोग उन्हें सचमुच में खलनायिका या बुरी औरत समझने लगे थे. बिंदु को आज भी उनकी बेहतरीन फिल्मों जैसे जंजीर, हवस, इम्तिहान, अमर प्रेम, मेरे जीवन साथी आदि के लिए जाना जाता है.