दीया मिर्जा के पति ने मनाया एक्स-वाइफ के साथ बेटी का बर्थडे, सामने आया वीडियो
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने फरवरी में वैभव रेखी के साथ शादी की थी. अब वैभव की एक्स वाइफ ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की है. वैभव से शादी के साथ ही दीया ने प्रेग्नेंसी की न्यूज भी अपने फैन्स के साथ शेयर की है. वहीं, वैभव की एक्स वाइफ सुनैना रेखी से एक बेटी है. सुनैना भी इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. हाल ही में सुनैना एक वीडियो शेयर किया है, जिसको लेकर उनकी काफी तारीफ भी हो रही है.
सुनैना द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनकी बेटी समायरा केक काटती हुई दिख रही है और वैभव को भी इस वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में समायरा अपना बर्थडे केक काट रही हैं और वैभव उन्हें प्यार भी कर रहे हैं. इसकी खास बात है कि वीडियो में दीया मिर्जा भी नजर आ रही हैं. सुनैना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'फैमिली'.
View this post on Instagram
ये कोई पहली बार नहीं है जब सुनैना रेखी इतनी पॉजिटिव नजर आ रही है. इससे पहले भी कई मौकों पर सुनैना रेखी की पॉजिटिविटी फैन्स का दिल जीत चुकी हैं और इस बार तो यूजर्स उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें, दीया मिर्जा और वैभव ने फरवरी में शादी की थी. हाल ही में वह मालदीव ट्रिप पर भी गए थे जहां से दोनों की तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थी.
View this post on Instagram
दूसरी तरफ, दीया मिर्जा की शादी भी काफी चर्चा में रही थी. क्योंकि उन्होंने अपनी शादी महिला पंडित से करवाई थी. हालांकि इस शादी को बिना धूमधाम के चुपचाप किया था. इसमें परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें-
बेटियों के साथ कमल हासन ने डाला वोट, श्रुति हासन ने शेयर की तस्वीर
क्या दोबारा एक हो सकते हैं श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली, एक्टर ने दिया ये जवाब