आज कल आम जनता हो या फिर कोई सेलिब्रिटी, हर किसी की जिंदगी में सोशल मीडिया का बड़ा महत्व हो गया है, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो सोशल मीडिया से दूर भागना चाहती हैं. जी हां, सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'दंगल' में अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीतने वाली फातिम सना शेख (Fatima Sana Shaikh)  सोशल मीडिया से ब्रेक लेने जा रही हैं.






हाल ही में फातिम सना शेख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी है कि वो सोशल मीडिया से ब्रेक चाहती हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'दोस्तों मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं, आप अपना ध्यान रखना.'


आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर फातिमा सना शेख को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या 2.5 मिलियन है. इसके अलावा वो खुद भी 1383 लोगों को फॉलो करती हैं. फातिमा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें लोग काफी लाइक करते हैं.






फातिमा  सना शेख ने साल 2016 में फिल्म 'दंगल' से अपना डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म के बाद फातिमा, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और आमिर खान के साथ फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में भी नजर आई थीं. इन दोनों फिल्मों के अलावा हाल ही में फातिमा अनुराग बासु की फिल्म 'लूडो' में भी दिखाई दीं थीं. 


यह भी पढ़ेंः Mira Rajput ने Shahid Kapoor को लेकर किया था शॉकिंग खुलासा! पहली मुलाकात के बारे में कही थी ये बात