हिट फिल्में देने के बाद भी 'खल्लास गर्ल' का जादू नहीं चला बॉलीवुड में, अब करती हैं ये काम
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) को आज भी खल्लास गर्ल के नाम से जाना जाता है. हालांकि ईशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ की फिल्मों के साथ की, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में जगह बनाई.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) को आज भी खल्लास गर्ल के नाम से जाना जाता है. हालांकि ईशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों के साथ की, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में जगह बनाई. मगर कई फिल्मों के बाद भी ईशा फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं कर सकीं, जिसे वो हासिल करना चाहती थीं.
ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर में बहुत उतार चढ़ाव देखे. उन्होंने साल 1995 में मिस इंडिया कांटेस्ट में मिस टैलेंट का खिताब अपने नाम किया. इस खिताब के बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शानदार एंट्री की. शुरुआत में ईशा ने तमिल, तेलगू और मराठी फिल्मों में काम कर दर्शकों का प्यार पाया. उसके बाद ईशा ने साल 2000 में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की फिल्म 'फिजा' में एक छोटा सा किरदार किया. हालांकि उनके इस किरदार को बॉलीवुड में किसी ने नोटिस नहीं किया.
ईशा कोप्पिकर के करियर के लिए मील का पत्थर बनकर आई साल 2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी'. इस फिल्म में ईशा ने आइटम नंबर किया और गाने का नाम था 'खल्लास'. उस गाने में ईशा की अदाओं ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था. इतना ही नहीं लगभग 18 साल बाद भी ईशा को 'खल्लास गर्ल' के नाम से ही बुलाया जाता है. इस एक गाने ने ईशा की पूरी लाइफ बदल दी 'खल्लास गर्ल' के नाम से मशहूर ईशा ने इस गाने के बाद 'मैंने प्यार क्यों किया', 'डरना मना है', 'डॉन', 'पिंजर', 'एक विवाह ऐसा भी', 'कृष्णा कॉटेज' जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन दर्शकों ने इन फिल्मों को उतना प्यार नहीं दिया.
ईशा ने बॉलीवुड में तो कोई कमाल नहीं दिखाया लेकिन आज वो राजनीति से जुड़कर खूब नाम कमा रही हैं. ईशा ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन की और वो कई चैरिटी शोज में दिखाई देती हैं. ईशा कोप्पिकर ने साल 2009 में टिमि नारंग से शादी की. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है. ईशा और टिमि एक बेटी के माता-पिता हैं. ईशा के पास आज करोड़ों की प्रोपर्टी है.