साल 2018 में हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का निधन हुआ था. उस वक्त उनकी बड़ी बेटी जान्हवी कपूर अपनी डेब्यू फिल्म की तैयारी कर रही थी, लेकिन जिस दिन का श्रीदेवी को इंतज़ार था वो दिन वो देख नहीं सकी. जी हां जान्हवी की पहली फिल्म 'धड़क' जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी और श्रीदेवी ने 24 फरवरी को दुबई में अंतिम सांसे ली.





हालांकि श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बने. श्रीदेवी को लगता था कि जान्हवी बहुत भोली है और वो इस इंडस्ट्री में सर्वाइव नहीं कर पाएंगी. श्रीदेवी अपनी बेटी के लिए एक सुकून की जिंदगी चाहती थीं. हालांकि जब जान्हवी ने धड़की की शूटिंग शुरू की तो श्रीदेवी काफी खुश हुई थीं. जब धड़क रिलीज हुई तो दर्शकों को जान्हवी और ईशान खट्टर की जोड़ी और अदाकारी काफी पसंद आई.





वहीं बात करें जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' की तो हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों के अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में पंकज त्रिपाठी जान्हवी के पिता के किरदार में हैं. ये फिल्म 12 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर है.