सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पटाखों की वजह से हाथ जलने के बावजूद फिल्म 'शराबी' के गाने 'दे दे प्यार दे' की शूटिंग की थी, इस बारे में फिल्म की एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) ने खुलासा किया. हाल ही में जया सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Ideol 12) के सेट पर गेस्ट बनकर पहुंची थीं. 'इंडियन आइडल' के सेट पर जया प्रदा ने पुरानी यादों को शेयर करते हुए बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन ने चोट लगे हाथ को जेब में रखकर फिल्म के गाने पर डांस किया.
'इंडियन आइडल 12' के सेट का जया प्रदा का एक वीडियो सोनी टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें वो कहती हुईं सुनाई दे रही हैं, 'दे दे प्यार दे के पीछे अमिताभ की एक कहानी है. अमिताभ एक लीजेंड हैं उन्हें पता है कि सिचुएशन से कैसे फायदा उठाना है. पटाखे से उनका हाथ जल गया था उन्होंने हाथ को जेब में रख कर बड़े स्टाइल से गाना शूट किया था'. आपको बता दें कि जब फिल्म शराबी रिलीज हुई थी उस वक्त हर किसी को लगा कि एक हाथ जेब में रखना अमिताभ का स्टाइल है, लेकिन उनका हाथ पटाखे से जल गया था जिसका इलाज काफी लंबा चला.
इसके अलावा जया प्रदा ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी 'इंडियन आइडल 12' के सेट पर बात की. जया और श्रीदेवी ने फिल्म 'औलाद' और 'आखिरी रास्ता' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया. जया ने बताया कि असल जिंदगी में दोनों दोस्त नहीं थीं. उन्होंने कहा, 'मैं लकी हूं कि ये बात में कह सकती हूं. हमारे पास एक-दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन ये सिर्फ इतना है कि हमारी केमिस्ट्री कभी मेल नहीं खाती थी. परदे पर परफेक्ट बहनें होने के बाद भी हम एक-दूसरे के साथ कभी भी बात नहीं करते थे. हम दोनों एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं, चाहे वो कपड़ों की बात हों या डांस की.'
जया प्रदा ने आगे कहा था, 'मुझे आज भी याद है कि फिल्म 'मकसद' की शूटिंग के दौरान जीतू जी और राजेश खन्ना ने श्रीदेवी और मुझे मेकअप रूम में एक घंटे के लिए बंद कर दिया था, उन्हें लगा कि अगर वो हमें एक साथ बंद कर देंगे हैं, तो हम एक-दूसरे से बातचीत शुरू करेंगे, लेकिन हम दोनों ने एक शब्द भी नहीं कहा. हमने दोनों सुपरस्टार्स की मेहनत पर पानी फेर दिया था. आज वो नहीं है तो उनकी कमी परेशान करती है. मैं उसे बहुत याद करती हूं और इस मंच के माध्यम से, मैं ये भी कहना चाहूंगी कि अगर वो
कहीं मेरी बात सुन रही है तो मैं सिर्फ कहूंगी कि काश हम एक दूसरे से बात कर पाते.' आपको बता दें कि सुपरस्टार श्रीदेवी का निधन साल 2018 में दुबई में हुआ था.
यह भी पढ़ेंः
Meena Kumari ने जिस डायरेक्टर के साथ काम करने से किया इंकार, उसी के साथ अस्पताल में छिप कर शादी की