Kajol ने खेला पब्लिसिटी स्टंट, नए पोस्ट में बताया क्यों लिया था सोशल मीडिया से ब्रेक
Kajol New Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी नई सारीज के लिए प्रमोशनल स्ट्रेटजी के तहत एक पब्लिस्टी स्टंट किया. यहां जानिए कि काजोल ने ऐसा क्या किया कि आज दिनभर वह चर्चा का विषय बनी रहीं.
Kajol Publicity Stunt: मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिससे इस बात से पर्दा उठ गया है कि उनकी जिंदगी का वो कठिन दौर कौन सा है, जिसमें बारे में काजोल ने आज शुक्रवार सुबह पोस्ट डालकर अपने फैंस को बताया था. इसके साथ ही काजोल ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की भी बात कही थी.
दरअसल, काजोल ने अपनी नई पोस्ट में अपनी आने वाली सीरीज के ट्रेलर लॉन्चिंग की घोषणा की है. काजोल की आने वाली इस सीरीज का नाम 'द ट्रायल-प्यार, कानून, धोखा' है. इस ट्रेलर की लॉन्चिंग के लिए इसे काजोल का एक पब्लिसिटी स्टंट कहा जा सकता है. आज सुबह से ही काजोल अपने सोशल मीडिया ब्रेक को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं थीं और काजोल ने अपनी पोस्ट के जरिए एक सस्पेंस बना रखा था, लेकिन काजोल की इस नई पोस्ट ने उस सस्पेंस को खोल दिया है.
View this post on Instagram
काजोल की नई सारीज
बता दें कि आज सुबह अदकारा काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे. साथ ही एक नए पोस्ट के जरिए काजोल ने अपने चाहने वालों को बताया था कि वह अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. यह पोस्ट काजोल ने अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी. अब काजोल के इस नए पोस्ट से उनके कठिन दौर का भी पता चला है कि काजोल का वो कठिन दौर उनकी आने वाली सीरीज का कोर्ट रूम था. इस नए पोस्ट के साथ काजोल के पुरानी पोस्ट भी वापस आ गए हैं.
काजोल की नई सीरीज का ट्रेलर 12 जून को रिलीज होने वाला है. इसकी जानकारी ने काजोल ने अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट पर दी है. पोस्ट के साथ में काजोल ने एक कैप्शन भी दिया है. काजोल ने कैप्शन में लिखा है कि 'द टफर द ट्रायल, द हार्डर यू कम बैक'. काजोल की आने वाली सीरीज का से ट्रेलर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 12 जून को रिलीज होगा.