हर दिन ट्विटर पर कम हो रहे कंगना रनौत के 40-50 हज़ार फॉलोअर्स, एक्ट्रेस बोलीं- मैं इस प्लेटफॉर्म पर बहुत...
एक्ट्रेस ने जब से अपना ट्विटर हैंडल खुद संभाला है तब से उनके फॉलोवर्स में लगातार कमी आ रही है. कंगना ने इस बात को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में ट्विटर जॉइन किया. कंगना ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल को खुद संभालना स्टार्ट कर दिया है. इससे पहले कंगना के ट्विटर को उनकी टीम संभालती थी. एक्ट्रेस ने जब से अपना ट्विटर हैंडल खुद संभाला है तब से उनके फॉलोवर्स में लगातार कमी आ रही है. कंगना ने इस बात को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है.
सुशांत सिंह राजपूत मामले पर लगातार अपनी बात रखने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत के एक फैन ने उन्हें ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ''कंगना जी आपके फॉलोअर्स की संख्या कम हो रही है. मुझे यह संदेह था लेकिन अब यह पुष्टि हो गई है कि ट्विटर ऐसा कर रहा है. यह एक घंटे पहले 992K के आस-पास था, लेकिन अब ये 988K है.''
कंगना ने फैन को जवाब देते हुए लिखा, ''मैं मानती हूं कि मैं हर दिन 40-50 हजार फॉलोवर्स की संख्या कम होते हुए नोटिस करती हूं. मैं इस प्लेटफॉर्म पर बहुत नई हूं, लेकिन यह कैसे काम करता है? ऐसा क्यों हो रहा है कोई आइडिया है?" इसके साथ ही कंगना ने ट्विटर इंडिया और ट्विटर सपोर्ट को भी टैग किया.
हाल ही में सुशांत केस में सामने आए ड्रग एंगल पर कंगना ने बॉलीवुड पर निशाना साधा था. कंगना ने ड्रग्स से जुड़ा मामला सामने आने के बाद ट्वीट कर लिखा था, ''अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने Bullywood में प्रवेश किया है, तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे, यदि ब्लड टेस्ट भी किए जाते हैं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे. आशा है @PMOIndia स्वच्छ भारत मिशन के तहत Bullywood कहलाने वाले गटर की सफाई करें.''
ये भी पढ़ें:
सुशांत सिंह की मौत के पहले रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था अपना ये वीडियो
सुशांत मामला: ड्रग्स कनेक्शन पर तेज हुई NCB की जांच, जल्द हो सकता है एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश