जब नहीं बनी पहली फिल्म तब Kangana Ranaut को ऐसे दिया था Aditya Pancholi ने सहारा
बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. कंगना उन लोगों में से हैं जिन्होंने किसी भी मुद्दे पर अपनी आवाज उठाने से खुद को कभी नहीं रोका.
![जब नहीं बनी पहली फिल्म तब Kangana Ranaut को ऐसे दिया था Aditya Pancholi ने सहारा bollywood actress kangana ranaut and aditya pancholi story जब नहीं बनी पहली फिल्म तब Kangana Ranaut को ऐसे दिया था Aditya Pancholi ने सहारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/d78ad595a3afd4b4327e346a9a0d9d9c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लोगों के साथ पंगा लेने के अलावा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी काफी चर्चा में रहती हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने का सफर उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. जब वो करियर बनाने मुंबई आईं तब, काफी मेहनत के बाद प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने कंगना को अपनी फिल्म में ब्रेक देने का वादा किया जिसका नाम था 'आई लव यू बॉस'.
हालांकि ये फिल्म कभी बनी ही नहीं. उस वक्त कंगना के पास काम की कमी की वजह से पैसों की भी काफी तंगी थी. ऐसे में उनकी जिंदगी में एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) की एंट्री हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बच्चों के पिता आदित्य ने कंगना के साथ काफी वक्त बिताया और कंगना ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए आदित्य का सहारा ले लिया.
View this post on Instagram
उसी दौरान महेश भट्ट ने कंगना को अपनी फिल्म 'गैंग्स्टर' में साइन कर लिया. जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, कंगना भी स्टार बन गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन कंगना और आदित्य के बीच किसी बात को लेकर खूब लड़ाई हुई जिसमें आदित्य ने कंगना पर हाथ उठा दिया.
View this post on Instagram
कंगना ने भी अपना बचाव किया और उस वक्त उनके हाथ में जो भी लगा, उन्होंने उसी से आदित्य की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं कंगना ने आदित्य के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई लेकिन सबूतों के अभाव के कारण पुलिस ने आदित्य को अरेस्ट नहीं किया. इन बातों का जिक्र कंगना कई बार अपने इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर भी कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ेंः Mithun Chakraborty के साथ दिए एक किसिंग सीन पर Sridevi को देनी पड़ी थी सफाई, ये थी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)