बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को पंगा क्वीन ऐसे ही नहीं कहा जाता. अक्सर किसी ना किसी एक्टर के साथ उनके पंगे की खबर मीडिया में आती ही रहती है. दीपिका पादुकोण से लेकर पूजा भट्ट तक कंगना कई एक्ट्रेस के साथ पंगा ले चुकी हैं और ये सिलसिला आगे भी जारी है. अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर कंगना की तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर के साथ बहस शुरू हो चुकी है.
ये तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना द्वारा उठाए नेपोटिज्म के मुद्दे पर एक बार फिर इंडस्ट्री में बहस छिड़ चुकी है. इसके चलते कंगना ने कई बड़े स्टार और डायरेक्टर्स को कटघरे में खड़ा किया है. वहीं तापसी और कंगना का झगड़ा भी नया नहीं है. जब कंगना रनौत की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर सामने आया तो तापसी ने कंगना का जिक्र किए बिना ही ट्रेलर की तारीफ की तो वहीं कंगना ने भी तापसी आउटसाइडर होने के बावूजद नेपोटिज्म पर कुछ ना बोलने पर ताना मारा. तापसी के अलावा स्वरा भास्कर पर ही कंगना ने नेपोटिज्म पर चुप रहने का तंग कस दिया.
वहीं फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज के वक्त कंगना ने आलिया को लेकर कहा कि आलिया ने उनकी फिल्म को सपोर्ट नहीं किया. फिर जब आलिया की फिल्म 'गली बॉय' आई तो आलिया को उस फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलने पर कंगना ने सवाल उठाए.
पंगा लेने के मामले में कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण को भी नहीं छोड़ा, सब जानते हैं कि काफी समय से दोनों एक्ट्रेस के बीच मनमुटाव चल रहा है. दरअसल, जब कंगना की फिल्म 'क्वीन' रिलीज हुई तब बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड कंगना को ना मिलकर दीपिका पादुकोण को उनकी फिल्म 'हैपी न्यू इयर' के लिए दिया गया था और ये बात कंगना को अच्छी नहीं लगी, जिसके बाद आज तक कंगना, दीपिका को लेकर कमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं.
इन सबके अलावा कंगना ने डायरेक्टर महेश भट्ट पर भी निशाना साधा तो , जिसके बाद कंगना को जवाब देने का बीड़ा उनकी बेटी पूजा भट्ट ने उठाया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर पूजा भट्ट और कंगना के बीच भी काफी पलटवार हुआ.